आरोपी के घर की हुई एक बार फिर सर्चिंग
आरोपी के घर पुलिस ने एक बार फिर से सर्चिंग की है। आरोपी के घर से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। आरोपी और उसकी बहन शराब पीने के शौकीन थे। वहीं आरोपी के अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस ने की सैक्स रैकेट एंगल से भी जांच शुरू
आरोपी अतुल की बहन चंचल के मोबाइल फोन से सैक्सरैकेट चलाने के साक्ष्य मिले हैं। चंचल के मोबाइल फोन से 5 लोगो के साथ चैट मिली है। इन चैट्स में से 2 लोगों को चंचल ने कुछ युवतियों के फोटो भेजे थे। इन फोटो के साथ चंचल ने कुछ रेट भी डाले थे। जिससे ऐसा साफ हो रहा है, कि चंचल एक सैक्सरैकेट चला रही थी। चंचल के मोबाइल फोन से मिली इन चैट्स के आधार पर पुलिस ने सैक्स रैकेट के एंगल से भी मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी अतुल और चंचल के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा।