आरोपी के घर की हुई एक बार फिर सर्चिंग
आरोपी के घर पुलिस ने एक बार फिर से सर्चिंग की है। आरोपी के घर से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। आरोपी और उसकी बहन शराब पीने के शौकीन थे। वहीं आरोपी के अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने की सैक्स रैकेट एंगल से भी जांच शुरू
आरोपी अतुल की बहन चंचल के मोबाइल फोन से सैक्सरैकेट चलाने के साक्ष्य मिले हैं। चंचल के मोबाइल फोन से 5 लोगो के साथ चैट मिली है। इन चैट्स में से 2 लोगों को चंचल ने कुछ युवतियों के फोटो भेजे थे। इन फोटो के साथ चंचल ने कुछ रेट भी डाले थे। जिससे ऐसा साफ हो रहा है, कि चंचल एक सैक्सरैकेट चला रही थी। चंचल के मोबाइल फोन से मिली इन चैट्स के आधार पर पुलिस ने सैक्स रैकेट के एंगल से भी मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी अतुल और चंचल के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा जाएगा।
पोर्न फिल्म देखा करता था आरोपी
अतुल बच्चों के साथ जितने मामले सामने आए है उसमें एक तथ्य सामान है कि जितने भी आरोपी थे वो सभी पोर्न फिल्म देखा करते थे। 5 साल की बच्ची का बलात्कार कर हत्या करने वाला अतुल भी पोर्न देखा करता था। पुलिस के मुताबिक उसके मोबाइल से अभी तक पोर्न नही मिली है लेकिन जांच और पूछताछ में जरूर पता लगा है कि वो दोस्तो के फोन में पोर्न देखते थे।
मानव तस्करी की आशंका से भी जांच जारी
पुलिस इस मामले में मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है। आरोपी अतुल की बहन चंचल के मोबाइल से कई लड़कियों के फोटो मिले है। इसमे कई नाबालिक लड़कियों के भी फोटो है। इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया कि चंचल कुंआरे लड़कों को 2 से ढाई लाख में उन लड़कियों से शादी का ऑफर देती थी। वह पहले भी एक बच्चे को ले जाने की कोशिश की थी।