-नई लाइनों का निर्माण – रुपये 2014 करोड़। -दोहरीकरण/तिहरीकरण – रुपये 1521.30 करोड़। -ट्रैफिक फेसीलिटिस – रुपये 114.71 करोड़। -रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्राॅसिंग) – रुपये 18.74 करोड़। -रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) – रुपये 574.03 करोड़।
-ट्रैक रिन्यूवल – रुपये 1090 करोड़। -ब्रिज वर्क/टनल वर्क – रुपये 100 करोड़। -सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन – रुपये 207.10 करोड़। -इलेक्ट्रिकल वर्क – रुपये 106.07 करोड़ – कस्टमर एमेनिटीस- रुपये 250.10 करोड़।
-अन्य योजनाओं के अंतर्गत- रुपये 2878.25 करोड़। – ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन (541 किमी) के लिए – रुपये 700 करोड़। – रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन (262 किमी) के लिए – रुपये 800 करोड़। – इंदौर-जबलपुर नई लाइन (342 किमी) के लिए – रुपये 514.40 करोड़।
– बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन (33 किमी) – रुपये 50 करोड़। – कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए – रुपये 400 करोड़। -बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन – रुपये 565 करोड़। -सतना-रीवा (50 किमी) – रुपये 55 करोड़।
– कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) – रुपये 300 करोड़। – पवारखेड़ा-जुझारपुर सिंगल लाइन फ्लाई ओवर (16 किमी.)- रूपये 50 करोड़। – अन्य परियोजनाओं के लिए – रूपये 101.30 करोड़। – इटारसी नार्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर/फ्लाई ओवर यार्ड रिमोडलिंग सहित – रूपये 15 करोड़।
– मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल एवं हाउबाग स्टेशन कोचिंग काम्पलेक्स – रुपये 15 करोड़। – अन्य ट्रैफिक सुविधाओं के लिए – रूपये 84.71 करोड़।