भोपाल

52 किलो सोना 10 करोड़ कैश का रूट जांचने की तैयारी, टीम गठित, पुलिस के हाथ बड़ा सुराग

Saurabh Sharma Case: लोकायुक्त को जांच में मदद के लिए भोपाल पुलिस ने भी एक टीम गठित की, दो दिनों में पुलिस ने हजारों सीसीटीवी खंगाले, हाथ लगा बड़ा सुराग

भोपालDec 24, 2024 / 11:35 am

Sanjana Kumar

भोपाल के मेंडोरी जंगल में 52 किलो सोना 10 करोड़ का कैश जिस वाहन में आयकर विभाग को मिला वह मेंडोरी के सूनसान प्लॉट तक किस रास्ते से पहुंचा इसकी जांच जारी है। इसके लिए भोपाल पुलिस ने वाहन के रूट को जांचने के लिए एक टीम गठित की है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने त्रिलंगा से मेंडोरी तक वाहन कैसे पहुंचा इसका सुराग लगा लिया है। लेकिन पुलिस ने इसका अभी खुलासा नहीं किया है।

भोपाल पुलिस ने बनाई रूट ट्रैस के लिए टीम

लोकायुक्त को जांच में मदद के लिए भोपाल पुलिस ने भी एक टीम गठित की है। जिसमें अलग-अलग थानों से पुलिस जवानों को सीसीटीवी फुटेज को जांचने के लिए लगाया। दो दिनों में पुलिस ने हजारों सीसीटीवी खंगाले हैं। जहां से वाहन गुजरा। अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।
Saurabh Sharma IT Raid
Saurabh Sharma IT ED Raid
संबंधित खबरें:

कई नेता-अफसरों ने काटी भ्रष्टाचार की फसल, अब उठी सीबीआई जांच की मांग

सोना जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, भोपाल में खपाया कालाधन, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं- सीएम
डायरी के राज उगलते ही राज्य से लेकर केंद्र तक एक्टिव, जल्द हो सकती है सौरभ की गिरफ्तारी



संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 52 किलो सोना 10 करोड़ कैश का रूट जांचने की तैयारी, टीम गठित, पुलिस के हाथ बड़ा सुराग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.