हैरानी की बात ये है कि कानूनी शिकंजे से बेखौफ इन हुड़दंगियों ने इस वारदात को अंजाम भी उस क्षेत्र में दिया, जहां से मुख्यमंत्री समेत अन्य कई राजनेताओं के लगातार गुजरने के चलते वीआईपी मूवमेंट बनी रहती है। साथ ही, संबंधित चौराहे पर शहर के सबसे हाईटेक ट्रैफिक कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वायरल हुआ ये वीडियो..
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो शहर के सबसे व्यस्ततम और वीआईपी मूवमेंट वाले इलाके राजाभोज सेतू के सामने वाले वीआईपी रोड चौराहे का है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर ट्रिपलिंग करते हुए 3 युवक मोती मस्जिद चौराहे से नीचे उतरकर कमलापार्क की तरफ काफी तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इसी बीच सबसे पीछे बैठा युवक रास्ते में लगे बैरिकेड को हाथों से खींचता हुआ ले जाता है। बैरिकेड में टायर लगे होने के कारण वो भी चल पड़ता है। पर कुछ ही सैकंडों में युवक बैरिकेड को बीच सड़क पर छोड़ देता है, जिसके बाद भी बैरिकेड आगे बढ़ता रहता है। हालांकि, गनीमत रही कि उस समय चौराहे पर और कई वाहन पीछे से नहीं आ रहा था, वरना उसका हादसे का शिकार होना तय था। यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार, बाइक या मोपेड खरीदने जा रहे हैं तो रुक जाएं, सरकार देने वाली है 25% तक सब्सिडी!
अगर कोई पीछे से आ रहा होता तो..?
इसके बाद हुड़दंग करते हुए स्कूटी सवार तीनों युवा तेजी से कमलापार्क की ओर भाग निकले। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो नशे भी थे या नहीं, पर उनकी ये गंभीर लापरवाही खुद उनके साथ-साथ आसपास चलने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। यह भी पढ़ें- MP Fire : भोपाल-इंदौर के 30 इलाकों में आग, मल्टी में खड़ी गाड़ियां खाक, डबरा मंडी में आगजनी, नर्मदापुरम और रतलाम में भी भारी नुकसान