यह ट्रेन रद्द रहेंगी – ट्रेन नंबर 22161 (भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस) 3 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 22162 (दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस) 4 से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 11271/11272 (इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस) 3 से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। – ट्रेन नंबर 11601/11602 (बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन) 3 से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
0000
इन ट्रेन के मार्ग बदले – 3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
इन ट्रेन के मार्ग बदले – 3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 3 , 5 एवं 7 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल, संत हिरदाराम नगर होकर तथा 4 अप्रैल, 6 एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।
– 3 से 10 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी/कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी। – 4 एवं 8 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा 4 एवं 9 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी। भोपाल से बीना होते हुए सागर, दमोह, रीवा, इटारसी, जबलपुर समेत कई रेल यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा। असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 से ट्रेन की सही जानकारी ली जा सकती है।