•Oct 21, 2024 / 04:57 pm•
Ajay Sharma
Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / भोपाल@पत्रिका आज सोमवार सुबह मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस परेड में एक साल में 23 पुलिस के जवानों को खोया है जिसमें से 17 मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है किसी मां का लाल चला गया तो किसी का सुहाग उजड़ गया और बच्चों से पिता का सहाया हट गया इस तरह की कुछ मार्मिक तस्वीर पत्रिका लाइव के माध्यम से दिखाया जा रहा है परिजनों के दिल से किस तरह दर्द झलक रहा था शहीद स्मारक पर जब उनको शहीद जवानों की तस्वीर दी गई थी जब मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल पहुंचे शहीदों को श्रद्धांजलि दी दृश्य लाल परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक भोपाल