भोपाल@पत्रिका आज सोमवार सुबह मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस परेड में एक साल में 23 पुलिस के जवानों को खोया है जिसमें से 17 मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है किसी
मां का लाल चला गया तो किसी का सुहाग उजड़ गया और बच्चों से पिता का सहाया हट गया
इस तरह की कुछ मार्मिक तस्वीर पत्रिका लाइव के माध्यम से दिखाया जा रहा है परिजनों
के दिल से किस तरह दर्द झलक रहा था शहीद स्मारक पर जब उनको शहीद जवानों की तस्वीर
दी गई थी जब मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल पहुंचे शहीदों को श्रद्धांजलि दी
दृश्य लाल परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक भोपाल
शहीदों को दी श्रद्धांजलि राज्यपाल मंगु भाई पटेल मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस के जवानों ने
3/10
डॉग ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की दोनों पैर नीचे करके
4/10
परिजनों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
5/10
चन्द्रभान सिंह सड़क दुर्घटना में 21.04.2024 को मृत्यु हुई थी जिला नरसिंहगढ़ बेटे के फोटो को दुलार करती मां लेखा बाई तो फुट फुट कर रोती हुई
6/10
किसी मां का लाल चला गया तो किसी का सुहाग फोटो के सामने आंसुओं को रोक नहीं पाए परिजन
7/10
श्रवण कुमार राय प्रधान आरक्षक जिला भोपाल देहात इनकी मृत्यु भी सड़क दुर्घटना में हुई थी 17.06.24 को पत्नी ममता राय बेटी श्रेया के साथ नम आंखों से फोटो को निहारती हुई
8/10
तामसिंह मरावी जिला सिवनी सड़क दुर्घटना 18.11.2023 को मृत्यु हो गई थी पत्नी बेला बड़ी बेटी दिशा और 2 साल की तान्या पिता की फोटो को चूमकर बोलती मेरे पापा
9/10
तामसिंह मरावी जिला सिवनी सड़क दुर्घटना 18.11.2023 को मृत्यु हो गई थी पत्नी बेला बड़ी बेटी दिशा और 2 साल की तान्या पिता की फोटो को चूमकर बोलती मेरे पापा
10/10
एक तरफ हम के आंसू है तो दूसरी खुशियो को मोबाइल में कैद करते हुए पल
Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / भोपाल@पत्रिका आज सोमवार सुबह मध्य प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस परेड में एक साल में 23 पुलिस के जवानों को खोया है जिसमें से 17 मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुई है किसी
मां का लाल चला गया तो किसी का सुहाग उजड़ गया और बच्चों से पिता का सहाया हट गया
इस तरह की कुछ मार्मिक तस्वीर पत्रिका लाइव के माध्यम से दिखाया जा रहा है परिजनों
के दिल से किस तरह दर्द झलक रहा था शहीद स्मारक पर जब उनको शहीद जवानों की तस्वीर
दी गई थी जब मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगु भाई पटेल पहुंचे शहीदों को श्रद्धांजलि दी
दृश्य लाल परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक भोपाल