भोपाल

भोपाल में बवाल, दो समुदाय आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी में दो पक्षों के विवाद में जमकर पत्थर, लाठी-डंडे और तलवारें चली हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।

भोपालDec 24, 2024 / 03:51 pm

Himanshu Singh

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और तलवारें चलाई गई। साथ ही पत्थरबाजी का मामला भी सामने आया है। हालांकि, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
दरअसल, सुबह से ही एक पक्ष के लोग जमा हो गए थे। जिसके बाद घरों में पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मारपीट की घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
इस पूरे मामले पर डीसीपी जोन क्रमांक 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया है कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाके को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें जहांगीराबाद थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो आरोपी फरार चल रहे थे। विवाद को बढ़ता देख क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बवाल, दो समुदाय आमने-सामने, भारी पुलिस बल तैनात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.