scriptसिंधिया ने किया ‘इग्नोर’ तो मंत्री दरवाजे के बाहर यूं रहें खड़े, कहीं ये बैनर तो नहीं है नाराजगी की वजह | Bhopal News: jyotiraditya scindia ignored minister govind singh rajput | Patrika News
भोपाल

सिंधिया ने किया ‘इग्नोर’ तो मंत्री दरवाजे के बाहर यूं रहें खड़े, कहीं ये बैनर तो नहीं है नाराजगी की वजह

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री को क्यों किया इग्नोर

भोपालAug 27, 2019 / 05:16 pm

Muneshwar Kumar

04.png
उज्जैन/ शाही सवारी में बाबा महाकाल की पालकी का पूजन करने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच दूर नजर आई। ये दूरी तब सार्वजनिक हो गई, जब मंत्री को सिंधिया से मिलने के लिए दरवाजे के बाहर दस मिनट तक इंतजार करना पड़ा। वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री लोगों के बीच में खड़े होकर कितने परेशान दिख रहे हैं।
हालांकि अब इन खबरों पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सफाई भी दी है। लेकिन इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री से नाराज क्यों हो गए। कई चर्चाएं हैं। लेकिन एक बैनर भी सामने आई है, इस बैनर को लेकर कहा जा रहा है कि शायद ज्योतिरादित्य इसकी वजह से नाराज हो सकते हैं। जो बैनर है, उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर ऊपर लगी है और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तस्वीर नीचे है।
 

इससे हो सकते हैं नाराज
बैनर में लगी तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊपर और गोविंद सिंह राजपूत नीचे हैं। लेकिन नाम में सिंधिया की तस्वीर के आगे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम लिखा हुआ है और उनके कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नीचे लिख उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसे में चर्चा यह है कि शायद ज्योतिरादित्य सिंधिया की नजर इस पर पड़ी हो और वो नाराज हो गए हों।
8_1.jpg
 

गोविंद सिंह राजपूत के साथ हुआ यह
दरअसल, उज्जैन के गोपाल मंदिर में सिंधिया ने राजपूत को बिल्कुल तवज्जो नहीं दी। सिंधिया जब कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर की गैली में पहुंचे तो गेट लगा दिए और मंत्री राजपूत को दस मिनट इंतजार करना पड़ा, बावजूद इसके गेट नहीं खोला। वहीं बाबा की पूजन के दौरान भी मंत्री राजपूत अलग थलग ही दिखे। बाबा महाकाल की सवारी का पूजन करने राजस्व मंत्री गोविंद सिंह रात आठ बजे के करीब गोपाल मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने पहले मंदिर में जाकर दर्शन किए और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हो गए।
9_1.jpg
 

करीब पंद्रह मिनट बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ मंदिर पहुंचे। दोनों साथ ही में कार से इंदौर आए थे। सिंधिया सीधे मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए। दर्शन के बाद वे मंदिर की गैलरी में मंत्री सिलावट और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ पहुंच गए। इस दौरान मंत्री राजपूत की तरफ ध्यान नहीं दिया। वह गैलरी के पास जाकर गेट खोलने को भी कहा तो कोई ध्यान नहीं दिया गया।
10_1.jpg
 

सफाई मंत्री ने कहा ये
मीडिया में चल रही खबरों पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अब सफाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता, मीडिया के पास नाराजगी नापने का कौन सा यंत्र है, वो यंत्र हमें जरूर दिखाएं।

Hindi News / Bhopal / सिंधिया ने किया ‘इग्नोर’ तो मंत्री दरवाजे के बाहर यूं रहें खड़े, कहीं ये बैनर तो नहीं है नाराजगी की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो