1. महादेव पानी
महादेव पानी झरना भोपाल के शहरवासियों के बीच अपनी अनूठी पहचान बना चुका है। घने जंगलों में स्थित महादेव पानी वाटर फॉल्स भोपाल से महज 25 किमी की दूरी पर है। मानसून में प्रकृति खिल उठती है। मानसून के इन दिनों में ये पिकनिक स्पॉट बन जाता है। 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता पानी का झरना टूरिस्ट को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है।2. बड़ा तालाब
ये भी पढ़ें: Budhni Ghat Trekking: भारत का सबसे खास ट्रैकिंग स्पॉट है एमपी का बुदनी घाट, रोमांच का जो मजा यहां वो और कहीं नहीं
सांची
ये भी पढ़ें: Best Cooking Oil: खाना पकाने के तेल के लिए डॉक्टर्स से सलाह ले रहीं महिलाएं, जानें आपके लिए कौन सा Oil बेहतर