भोपाल

Bhopal News: सिक्स लेन और 2 लिंक रोड का काम शुरू कर रहा बीडीए, 80 और 75 करोड़ के खर्च से सफर आसान

Bhopal News: बीडीए नर्मदापुरम रोड को रायसेन से जोड़ने और बैरसिया रोड को नरसिंहगढ़ से जोड़ने लिंक रोड रोड का शुरू करेगा काम

भोपालSep 07, 2024 / 12:15 pm

Sanjana Kumar

शहर में इस माह सितंबर 2024 में दो लिंक रोड और एक सिक्सलेन का लोगों की आवाजाही के लिए शुभारंभ होगा। दो लिंक रोड जिनमें नर्मदापुरम रोड को रायसेन रोड से व बैरसिया रोड को नरसिंहगढ़ रोड से जोड़ा जाएगा। ये काम भोपाल विकास प्राधिकरण करेगा। साथ ही शहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कोलार सिक्सलेन का भी शुभारंभ एक माह में कर दिया जाएगा।

नर्मदापुरम के मिसरोद से जुड़ेगा रायसेन

भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) होशंगाबाद (नर्मदापुरम) रोड को रायसेन रोड से जोड़ने के लिए मिसरोद की ओर से नोबल अस्पताल से शुरू होकर रायरोन रोड से जोड़ने लिंक रोड बनाएगा।
चार किमी की इस रोड को 80 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। 11 मिल बायपास के अलावा ये एक नया रास्ता होगा तो करीब 80 कॉलोनियों को प्रभावित करेगा। उन्हें लाभ देगा। इसका निर्माण इसी माह शुरू होगा।

ऐसे समझें स्थिति

दूसरी लिंक रोड मुबारकपुर से नबीबाग तक तय है। ये बैरसिया रोड को नरसिंहगढ़ रोड से जोड़ देगी। इसकी लागत 75 करोड़ रुपए तय की है। ये भी बायपास की समानांतर होगी और करीब 55 कॉलोनियों को प्रभावित करेगी। बीडीए इन 45 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे निगम विकास योजनाएं तय करेगा।
अभी रोड का काम होगा। ये रोड 4 किमी लंबी रहेगी। दोनों सड़कों के लिए डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा का बजट तय किया है। 45 मीटर चौड़ी सड़क से डेढ़ लाख लोगों को लाभ होगा।

प्रदेश की पहली सीसी रोड कोलार में

सिक्सलेन सीसी रोड चूनाभट्टी से कोलार और आगे गोलजोड़ तक बनाई है। ये मध्य प्रदेश की पहली सीसी रोड है। कोलार और संबंधित क्षेत्रों को प्रदेश की पहली सीसी रोड का गौरव प्राप्त हुआ है। सिक्सलेन शुरू होने से रोड किनारे कोलार के विकास में तेजी की उमीद है। एक माह में इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Heavy Rainfall: डीप डिप्रेशन में बदलने वाला है लो प्रेशर, 10 सितंबर से एमपी में फिर शुरू होगी झमाझम बारिश

IMD Alert: एमपी में फिर मानसून एक्टिव, 14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, तीन दिन तक भीगेंगे 29 जिले

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Bhopal News: सिक्स लेन और 2 लिंक रोड का काम शुरू कर रहा बीडीए, 80 और 75 करोड़ के खर्च से सफर आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.