नर्मदापुरम के मिसरोद से जुड़ेगा रायसेन
भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) होशंगाबाद (नर्मदापुरम) रोड को रायसेन रोड से जोड़ने के लिए मिसरोद की ओर से नोबल अस्पताल से शुरू होकर रायरोन रोड से जोड़ने लिंक रोड बनाएगा।
चार किमी की इस रोड को 80 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। 11 मिल बायपास के अलावा ये एक नया रास्ता होगा तो करीब 80 कॉलोनियों को प्रभावित करेगा। उन्हें लाभ देगा। इसका निर्माण इसी माह शुरू होगा।
ऐसे समझें स्थिति
दूसरी लिंक रोड मुबारकपुर से नबीबाग तक तय है। ये बैरसिया रोड को नरसिंहगढ़ रोड से जोड़ देगी। इसकी लागत 75 करोड़ रुपए तय की है। ये भी बायपास की समानांतर होगी और करीब 55 कॉलोनियों को प्रभावित करेगी। बीडीए इन 45 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे निगम विकास योजनाएं तय करेगा। अभी रोड का काम होगा। ये रोड 4 किमी लंबी रहेगी। दोनों सड़कों के लिए डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा का बजट तय किया है। 45 मीटर चौड़ी सड़क से डेढ़ लाख लोगों को लाभ होगा।
प्रदेश की पहली सीसी रोड कोलार में
सिक्सलेन सीसी रोड चूनाभट्टी से कोलार और आगे गोलजोड़ तक बनाई है। ये
मध्य प्रदेश की पहली सीसी रोड है। कोलार और संबंधित क्षेत्रों को प्रदेश की पहली सीसी रोड का गौरव प्राप्त हुआ है। सिक्सलेन शुरू होने से रोड किनारे कोलार के विकास में तेजी की उमीद है। एक माह में इसे आमजन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।