भोपाल

अतिथि देवो भव: होम स्टे योजना में हुए 104 रजिस्टे्रेशन, पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा अहसास

-ओरछा में 20 तो खजुराहो में 12 मकान मालिकों ने कराया रजिस्टे्रशन

भोपालDec 30, 2021 / 12:23 am

manish kushwah

अतिथि देवो भव: होम स्टे योजना में हुए 104 रजिस्टे्रेशन, पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा अहसास

भोपाल. सैलानियों को पर्यटन स्थल पर घर जैसा माहौल और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा शुरू की गई होम स्टे योजना में मप्र में 104 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे अधिक 20 रजिस्टे्रशन राजा राम की नगरी ओरछा और 15 रजिस्ट्रेशनइ विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में हुए हैं। जिला वार बात करें तो भोपाल में 18, इंदौर में 15 और होशंगाबाद में होम स्टेे के लिए नौ रजिस्टे्रशन कराए गए हैं। बता दें, होम स्टे योजना के तहत पर्यटन स्थलों के रहवासी सैलानियों के साथ निवास साझा करते हैं। इसके एवज में तय राशि निवासी को मिलती है। यहां भोजन के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। होम स्टे योजना में सैलानियों को दी जाने वाली सुविधाओं के हिसाब से सिल्वर, गोल्ड और डायमंड श्रेणी में रजिस्ट्रेशन किया जाता है। मप्र पर्यटन मंडल द्वारा इन रजिस्टर्ड आवासों की जानकारी वेबसाइट समेत अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये लोगों तक साझा की जाती है। इस योजना का उद्देश्य मप्र की संस्कृति और खान-पान समेत अन्य रीति रिवाजों से पर्यटकों को करीब से रूबरू कराना है। साथ ही पर्यटन के जरिये स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन मुहैया कराना है।
एक साल में बढ़े 33 होम स्टे आवास
मप्र पर्यटन विकास निगम की होम स्टे योजना में रजितस्टर्ड आवासों की संख्या एक साल में 33 बढ़ी है। वर्ष 2020 में ये संख्या 71 थी, जो इस साल नवंबर 2021 में 104 तक पहुंच गई है। मप्र पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक वाइल्ड लाइफ, धार्मिक और ग्रामीण परिवेश को जानने के लिए पर्यटकों का रुझान बढ़ा है। इसके चलते ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में होम स्टे योजना में रजिस्टर्ड आवासों की संख्या बढ़ी है।
ग्रामीण क्षेत्रोंं तक पर्यटकों की पहुंच की कवायद
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पर्यटकों की पहुंच सुनिश्चित करने और संबंधित स्थलों में आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्टे तो नगरीय सीमा में होम स्टे योजना के तहत स्थानीय लोगों को शामिल किया जाता है। नगरीय सीमा से बाहर आवास फार्म स्टे योजना के अंतर्गत आते हैं। मप्र की ग्रामीण संस्कृति, रहन-सहन एवं खान-पान की विविधता से पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए ग्राम स्टे योजना शुरू की गई है।
किस जिले में कितने रजिस्ट्रेशन
जिला—— रजिस्ट्रेशन
निवाड़ी——20
भोपाल——18
छतरपुर—–12
इंदौर—— 15
होशंगाबाद—09
जबलपुर—-06
पन्ना——04
मंडला—–04
सतना—–03

Hindi News / Bhopal / अतिथि देवो भव: होम स्टे योजना में हुए 104 रजिस्टे्रेशन, पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा अहसास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.