हेकर खुद को बताता है आइआइटीएन
बंदी अमर अग्रवाल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। उसने खुद को आइआइटी से टॉपर बताने के साथ ही ओरकल सॉफ्टेवयर में एक्सपर्ट बताया था। हालांकि जांच में उसका ये दावा गलत साबित हुआ। बाद में अमर ने बताया कि उसने कम्प्यूटर से संबंधित डिप्लोमा कोर्स किया है। उसके बीड़, महाराष्ट्र स्थित घर में की गई जांच में उसकी शिक्षा संबंधी दावे को पुख्ता करने वाले दस्तावेज नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी दसवीं या इससे भी कम कक्षा तक पढ़ा है। राज्य साइबर सेल की एसआइटी उज्जैन केंद्रीय जेल से किए गए साइबर क्राइम और उसमें जेल स्टाफ की संलिप्तता की जांच कर रही है।
वर्जन
संबंधित होटलों से जानकारी मांगी गई। जयपुर की होटल से पता चला है कि बुकिंग तो की गई, लेकिन पेमेंट नहीं होने से कैंसिल हो गई थी। जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कराने की भी बात कही गई। इसकी जांच की जा रही है।
रियाज इकबाल, एसपी, राज्य साइबर सेल
बंदी अमर अग्रवाल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। उसने खुद को आइआइटी से टॉपर बताने के साथ ही ओरकल सॉफ्टेवयर में एक्सपर्ट बताया था। हालांकि जांच में उसका ये दावा गलत साबित हुआ। बाद में अमर ने बताया कि उसने कम्प्यूटर से संबंधित डिप्लोमा कोर्स किया है। उसके बीड़, महाराष्ट्र स्थित घर में की गई जांच में उसकी शिक्षा संबंधी दावे को पुख्ता करने वाले दस्तावेज नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी दसवीं या इससे भी कम कक्षा तक पढ़ा है। राज्य साइबर सेल की एसआइटी उज्जैन केंद्रीय जेल से किए गए साइबर क्राइम और उसमें जेल स्टाफ की संलिप्तता की जांच कर रही है।
वर्जन
संबंधित होटलों से जानकारी मांगी गई। जयपुर की होटल से पता चला है कि बुकिंग तो की गई, लेकिन पेमेंट नहीं होने से कैंसिल हो गई थी। जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कराने की भी बात कही गई। इसकी जांच की जा रही है।
रियाज इकबाल, एसपी, राज्य साइबर सेल