scriptनिवाड़ी में चार तो टीकमगढ़ में आठ इंच बारिश से जनजीवन हुआ बदहाल | bhopal news | Patrika News
भोपाल

निवाड़ी में चार तो टीकमगढ़ में आठ इंच बारिश से जनजीवन हुआ बदहाल

पत्रिका टीम. लंबी खेंच के बाद २४ से अधिक घंटों से हो रही झमाझम बारिश ने प्रदेश के कई जिलों मेें जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। ग्वालियर-चंबल संभाग समेत बुंदेलखंड क्षेत्र में भी बारिश कहर बरपा रही है। हालात ये हैं कि नदियां उफान पर हैं, जिससे बस्तियों और खेतों तक पानी की पहुंच हो गई है। भिण्ड, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर समेत टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में बाढ़ से हालात हो गए हैं। जिला प्रशासन की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में तैनात हैं।

भोपालAug 03, 2021 / 01:35 am

manish kushwah

निवाड़ी में चार तो टीकमगढ़ में आठ इंच बारिश से जनजीवन हुआ बदहाल

निवाड़ी में चार तो टीकमगढ़ में आठ इंच बारिश से जनजीवन हुआ बदहाल

भारी बारिश से टीकमगढ़ और निवाड़ी जिला त्राहिमाम कर रहा है। बेतवा, जामनी सहित अन्य नदियों के उफनने से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा टापू में तब्दील हो गया। वहीं झांसी हाइवे को बाढ़ की वजह से बंद कर दिया गया। निवाड़ी का सडक़ संपर्क अन्य शहरों से कट गया। टीकमगढ़ में सिविल लाइन इलाका पानी-पानी हो गया। कोतवाली थाना परिसर में पानी भर जाने से अधिकारियों को नाव से बाहर निकाला गया। एसडीओपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के घरों में भी पानी भर गया। भारी बारिश से सबसे ज्यादा बुरी स्थिति निवाड़ी जिले की है। टीकमगढ़ के आगे ज्यौरा नाले के उफनने से टीकमगढ़-झांसी हाइवे बंद हो गया।
भिण्ड: सोनभद्रिका नदी का पुल ढहा
जिले में हो रही तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर बना अस्थायी पुल तेज बहाव में ढह गया। इससे दो दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया। यहां नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। आलमपुर क्षेत्र को उप्र और दबोह से जोडऩे वाला सोनभद्रिका नदी पर नवीन पुल बनाने का काम धीमी गति से किया जा रहा है। ठेकेदार ने नदी में पाइप डालकर अस्थाई पुल बनाया। बारिश में पुल की मजबूती की पोल खुल गई। पाइप रह गए और गिटटी और मिटटी बह गई। पुलिस ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सतना: रपटे से तीस मीटर गड्ढे में फंसा
था शव
कोटर थाना अंतर्गत पतौड़ा गांव से लगे एक रपटा में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर सहित बह गए युवक का शव सोमवार की सुबह बरामद कर लिया गया है। होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने सुबह करीब 10 बजे शव निकाला है। पता चला है कि रपटा से करीब 30 मीटर दूर एक गड्ढे में शव फंसा था।
पन्ना: चट्टान में
अटका था युवक
का शव
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान पाली नाले में बहे युवक का शव होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। किशोगरंज निवासी सरफराज अहमद रविवार को यहां आया था। दोपहर में पुलिया के पास एक-दूसरे की फोटो खींचने और सेल्फी लेने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह बह गया था।

Hindi News / Bhopal / निवाड़ी में चार तो टीकमगढ़ में आठ इंच बारिश से जनजीवन हुआ बदहाल

ट्रेंडिंग वीडियो