scriptराहत: एक दिन में 3 डिग्री से अधिक चढ़ गया पारा | bhopal news | Patrika News
भोपाल

राहत: एक दिन में 3 डिग्री से अधिक चढ़ गया पारा

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी

भोपालJan 13, 2020 / 12:55 am

manish kushwah

राहत: एक दिन में 3 डिग्री से अधिक चढ़ गया पारा

राहत: एक दिन में 3 डिग्री से अधिक चढ़ गया पारा

भोपाल. भोपालवासियों को रविवार को तीखी सर्दी से राहत मिली। शनिवार के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-तीन डिग्री से अधिक का उछाल आया। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री कम है। इससे रात में लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में रविवार को मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार को अधिकतम तापमान 22.9 और न्यूनतम 4.6 डिग्री था। इस तरह अधिकतम तापमान में 3.2 और न्यूनतम में 3.4 डिग्री का उछाल आया। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
15 से फिर बदलेगा
मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 15 जनवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है, जिससे 17-18 जनवरी से तेज सर्दी का एक और दौर आ सकता है।
कोहरे के चलते देरी से आईं ट्रेन, फ्लाइट भी लेट


कोहरे की वजह से ट्रेनों का लेट आने का सिलसिल जारी है। इसके चलते रेल यात्री परेशान हो रहे है। रविवार को दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेन सवा घंटे से लेकर पौने नौ घंटे तक की देरी से आई। तो वहीं एक दिन पहले यानी शनिवार को कई ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने गंतव्य स्टेशनों पर घंटों की देरी से पहुंची। इस वजह से वापसी में उनको रेलवे की ओर से री- शेड्यूल की गई। इसमें 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7.55 घंटे री- शेड्यूल होकर चलाई गई। इससे यह ट्रेन रविवार को भोपाल स्टेशन पर देरी से पहुंची।
ये ट्रेनें पहुंची देरी से

अमृतसर नांदेड एक्सप्रेस 6.20 घंटे लेट
कर्नाटक एक्सप्रेस 2.17 घंटे

मालवा एक्सप्रेस 2.40 घंटे
तमिलनाडु एक्सप्रेस 1.32 घंटे

भोपाल एक्सप्रेस 2.4 घंटे
श्रीधाम एक्सप्रेस 1.10 घंटे

अमृतसर नांदेड 4.54 घंटे
दक्षिण एक्सप्रेस 0.45 मिनट
गोरखपुर-एलटीटी 9.50 घंटे
पंजाब मेल 1.12 घंटे

जोधपुर-भोपाल 1.50 घंटे
कामायानी एक्सप्रेस 0.45 मिनट

पुष्पक एक्सप्रेस 4 घंटे
जीटी एक्सप्रेस 1.47 घंटे

कुशीनगर एक्सप्रेस 4.35 घंटे

स्पाइस जेट की दिल्ली फ्लाइट देरी से टेकऑफ
रविवार सुबह कोहरे के कारण फ्लाइट मूवमेंट भी प्रभावित हुआ। स्पाइस जेट की दिल्ली से भोपाल के बीच आवागमन करने वाली एसजी-2623 व एसजी-2624 दिल्ली-भोपाल- दिल्ली फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट से करीब सवा घंटे की देरी से टेक ऑफ हो सकी।

Hindi News / Bhopal / राहत: एक दिन में 3 डिग्री से अधिक चढ़ गया पारा

ट्रेंडिंग वीडियो