रेजिडेंशियल, कमर्शियल और एग्रीकल्चर में औसतन 8.55 फीसदी तक दरें बढ़ने की संभावना है। अगले साल यानी 2025 में नए रेट पर ही रजिस्ट्रियां की जाएंगी। भोपाल में 3883 लोकेशन में से 100 इलाकों में 20 फीसदी तक रेट बढ़ेंगे। शहर में 3091 और ग्रामीण में 792 लोकेशन है। वहीं, 3641 जगहों के रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मशहूर डांसर ने लगाए ऐसे ठुमके, हजारों लोगों की भीड़ हो गई, पुलिस के भी छूटे पसीने, Video