बहुत से श्रद्धालु माता के चमत्कारी मंदिरों में जाने की प्लानिंग कर रहे है। राजधानी भोपाल में स्थित देवी मां का एक ऐसा अनोखा और चमत्कारी मंदिर है जहां नवरात्रि के समय आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। मंदिर की ऐसी अनोखी मान्यता है जिसके चलते दूर-दूर से भक्त यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।
भोपाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित 400 साल पुराने मां कंकाली मंदिर के चमत्कार दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ये भारत का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां कंकाली माता की गरदन 45 डिग्री तक झुकी हुई है। ये टेढ़ी गरदन नवरात्रि के दिनों में सीधी हो जाती है। मान्यता है कि इस दौरान भक्त जो भी मांगता है मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती हैं।
ये भी पढ़ें – Navratri 2024: महालक्ष्मी रूप में हाथी पर सवार आ रही मां दुर्गा, यहां अद्भुत स्वरूपों में देंगी दर्शन
कंकाली माता मंदिर
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मौजूद मां कंकाली का मंदिर सर मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि, पूरे देश के सबसे चर्चित मंदिरों में शामिल है। चमत्कारों और मान्यताओं से भरपूर ये मंदिर राजधानी भोपाल से महज 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। मां कंकाली के दर पर आम दिनों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।भक्तों के बीच प्रचलित धारणाएं