करीब 6 किलोमीटर लंबे इस कारिडोर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है- मेट्रो प्रोजेक्ट में एम्स से सुभाष नगर तक प्रायोरिटी कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस कारिडोर का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में एम्स से करोंद तक कुल 16.8 किलोमीटर का मार्ग प्रस्तावित है।
मेट्रो आरा मशीन के पास से जमीन के अंदर जाएगी और सिंधी कालोनी के पास बड़ा बाग में टनल से बाहर आएगी- बड़ा बाग से करोंद तक मेट्रो लाइन सड़क के बीच में रहेगी। पातरा नाले से करोंद तक भूमिगत और एलिवेटेड कारिडोर बनेगा। मेट्रो के लिए पातरा नाले से बड़ा बाग के बीच टनल बनाई जाएगी। यह टनल करीब दो किलोमीटर लंबी होगी। मेट्रो आरा मशीन के पास से जमीन के अंदर जाएगी और सिंधी कालोनी के पास बड़ा बाग में टनल से बाहर आएगी। यह टनल करीब 20 मीटर गहरी होगी।
मेट्रो परियोजना के कार्यों के लिए 920 करोड़ रुपए के टेंडर भी जारी किए गए- मप्र मेट्रो के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक पहले चरण में मेट्रो का संचालन एम्स से करोंद तक किया जाएगा। इसके लिए समय सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो परियोजना के कार्यों के लिए 920 करोड़ रुपए के टेंडर भी जारी किए गए हैं। प्रोजेक्ट के दायरे में आने वाले मकान दुकान हटाए जाएंगे।