भोपाल

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास – होशंगाबाद रोड का ट्रैफिक बंद, अफसरों ने रोकी मेट्रो की रफ्तार!

भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास आज: डीपीआर के अनुसार 2019 में पहले चरण का काम पूरा होना था

भोपालSep 26, 2019 / 10:04 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. आपको ये जानकर हैरत होगी कि मेट्रो ट्रेन डीपीआर के अनुसार मेट्रो ट्रेन का पहला चरण 2019 तक पूरा होकर शुभारंभ हो जाना था। दरअसल 2016 में तैयार हो चुकी डीपीआर को तत्कालीन अफसरों ने करीब दो साल तक दबाए रखा। 2018 में इसे फिर से निकाला, कैबिनेट से मंजूरी कराई और लोन की प्रक्रिया की।


गुरुवार को मेट्रो के लिए एमपी नगर गायत्री मंदिर के पीछे सुबह 11 बजे शिलान्यास कार्यक्रम है। हालांकि सरकार ने दिलीप बिल्डकॉन को काम दिया है और बीते करीब छह माह से शहर में अलग-अलग आठ पॉकेट्स पर काम चल भी रहा है। गुरुवार से ये गायत्री मंदिर के सामने वाली रोड पर भी शुरू हो जाएगा।

 

अफसरों ने ऐसे रोकी मेट्रो की रफ्तार

2013 में डीपीआर का काम शुरू हुआ। विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव आ गए। 2015 में डीपीआर लगभग तैयार हो गई। 2016 को ये नगरीय प्रशासन के सुपुर्द कर दी। इसके आधार पर ही मप्र मेट्रो रेल कंपनी का गठन हुआ। 2016 से लेकर 2018 तक इस डीपीआर पर अफसर सिर्फ सरकार को जल्द काम का आश्वासन देते रहे।

 

 

bhopal_metro_rail_project_mp.jpg
स्थिति ये रही कि 2018 में फिर से चुनावी वर्ष शुरू हुआ तो आनन फानन में इसे कैबिनेट की मंजूरी दिलाई। केंद्र तक दौड़ लगाकर वहां से कुछ मंजूरियां ली गईं। लोन की प्रक्रिया शुरू की गई। कंसलटेंट तय कर निर्माण एजेंसी तय की और काम शुरू कराया। डीपीआर के अनुसार 2016-17 में पहले फेस का काम शुरू होकर 2019 में पूरा हो जाना था।
bhopal_metro_rail_project_news_today.png

…थोड़ी हिम्मत करें तो समय पर आ जाए मेट्रो

टडीपीआर बनाने वाली एजेंसी रोहित एसोसिएट्स के रोहित गुप्ता का कहना है कि पहले फेज के साथ ही दूसरे फेज की लाइनों पर भी काम शुरू कर दिया जाए तो 2022 तक मेट्रो के दो फेस पूरे हो सकते हैं। 2025 तक शहर में 123 किमी लंबी मेट्रो पूरे शहर में सेवा दे सकती है। उनका कहना है कि हालांकि इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।

bhopal_metro_rail_project_map.jpg

 

शिलान्यास कार्यक्रम से पहले ही आरोप

कार्यक्रम की बड़े स्तर पर तैयारी की है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवद्र्धनसिंह खुद बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियां देखने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। वहीं इस कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन को लेकर भाजपा के विधायक और महापौर कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे यहां विरोध की स्थिति बन सकती है।

Hindi News / Bhopal / मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास – होशंगाबाद रोड का ट्रैफिक बंद, अफसरों ने रोकी मेट्रो की रफ्तार!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.