भोपाल

भोपाल में मेट्रो कब चलेगी, ट्रायल रन को लेकर आई अपडेट खबर

Metro Rail Project- मेट्रो ट्रेन, 3 माह में 10 प्रतिशत काम नहीं बढ़ा, ऐसी ही गति रही तो रन 2025 में ही होगा

भोपालFeb 02, 2024 / 11:05 am

Manish Gite

Metro Rail Project

 

भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की रफ्तार प्रतिमाह 3 फीसदी है। जून 2024 तक कमर्शियल रन यानि आम यात्रियों के साथ चलने के लिए 40 फीसदी से ज्यादा काम पूरा करना है। यदि माह में तीन प्रतिशत की दर से काम चला तो बचा हुआ 40 फीसदी काम पूरा करने कम से कम 12 से 15 माह का समय लगेगा। यानि 2025 की पहली तिमाही में ही कमर्शियल रन की स्थिति बन पाएगी।

 

700 करोड़ ठेकेदारों के बकाया

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के ठेकेदारा काम में रुचि नहीं ले रहे। तत्कालीन एमडी मनीष सिंह ने ट्रायल रन के लिए दोगुने मजदूरों को काम पर लगावाया था, लेकिन अब 20 प्रतिशत मजदूर भी काम नहीं कर रहे हैं। इस समय पूरे प्रोजेक्ट में बमुश्किल 100 से 150 मजदूर काम कर रहे हैं, जबकि इनकी संख्या 600 से 700 के बीच रहती है। ट्रायल रन के पहले 1000 से 1100 मजदूरों को लगाया हुआ था।

 

काम की गति धीमी

काम की धीमी गति की स्थिति रानी कमलापति से सुभाषब्रिज तक के मेट्रो स्टेशन पर देखी जा सकती है। अक्टूबर 2023 के पहले इन स्टेशनों को पूरी तरह से तैयार होने की घोषणा की जा चुकी थी। दावा था कि सिर्फ कुछ इंटीरियर काम बचा है, लेकिन मौजूदा स्थिति में इनके अंदर और बाहर की सेंटिंग ही नहीं हट पाई।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में मेट्रो कब चलेगी, ट्रायल रन को लेकर आई अपडेट खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.