जल्द मिलेगी जीजी फ्लाइओवर की सौगात
लोक निर्माण विभाग (PWD) नवंबर के अंत तक इस फ्लाइओवर का एक हिस्सा चालू करने की तैयारी में है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक गुरुदेव गुप्त चौराहे से गायत्री मंदिर की तरफ बन रहा हिस्सा अगले तीन महीने में पूरा करने की तैयारी है। भोपाल के वीर सावरकर सेतु से नीचे उतरकर मंत्रालय चौराहा तक पहुंचने वाला पूरा मार्ग बनकर तैयार हो चुका है, यहां लाइटिंग भी पूरी तरह से चालू कर दी गई है। सावरकर सेतू से आने जाने के लिए डायवर्जन और डिवाइडर्स बना लिए हैं।एक साथ दो सौगात मिलने से होगा फायदा
भोपाल में मेट्रो ट्रेन और जीजी फ्लाई ओवर की एक साथ दो सौगात मिलने से शहरवासियों की सुविधाओं में तो इजाफा होगा ही, साथ ही इन रूट्स पर सफर करने वाले लोगों की यात्रा का समय भी आधा रह जाएगा। ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: महंगी कॉलोनियों में मिलेगा सस्ता आशियाना, ऐसे खरीद सकेंगे घर ये भी पढ़ें: प्याज-टमाटर-आलू के ‘मॉडल रेट’, केंद्रीय मंत्री शिवराज का ऐलान- किसान को नहीं होगा नुकसान