scriptसीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ | Bhopal Metro: congress mla arif masood opposed cm kamal nath statement | Patrika News
भोपाल

सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ

भोपाल मध्य के विधायक ने कमलनाथ के सामने ही घोषणा पर जताई आपत्ति।

भोपालSep 26, 2019 / 03:52 pm

Pawan Tiwari

सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ

सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ

भोपाल. राजधानी भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने विरोध कर दिया। हालांकि इस दौरान कमलनाथ की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। लेकिन सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री कमलाथ ने भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल को स्वच्छ बनाने के लिये और लोगों को सुविधायें देने के लिए भोपाल का विस्तार करना जरूरी है।
क्या कहा सीएम ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा- भोपाल राजा भाज की नगरी है। सीएम ने एलान किया कि भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो के नाम से होगा। इसके साथ ही सीएम कमलनाथ ने कहा- दिल्ली और हैदराबाद की तर्ज पर भोपाल का फैलाव किया जाना जरूरी है। भोपाल मेट्रो का विस्तार मंडीदीप तक किया जायेगा। इसके बाद भोपाल के आस-पास के शहरों तक होगा।
महापौर ने कहा- धन्यवाद
सीएम कमलनाथ के द्वारा भोपाल मेट्रो के नाम भोज मेट्रो किए जाने की घोषणा पर भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने कहा- भोपाल वासियों की तरफ से मैं सीएम कमलनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भोपाल मेट्रो का नाम भोज मेट्रो कर दिया है।
मसूद ने कहा- दादा रहने दो
कार्यक्रम में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद थे। सीएम कमलनाथ की घोषणा को बाद मंच को संबोधित करने आए विधायक आरिफ समूद ने कहा- दादा भाई राजा भोज के नाम से कई काम हो चुके हैं और हो रहे हैं। इसलिए मेट्रो प्रोजेक्ट का नाम भोपाल मेट्रो ही रहने दिया जाए। ये हम भोपाल वासियों की पहचान है। हालांकि इस दौरान सीएम कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ
बनेंगे दो कॉरिडोर
बता दें कि, इस मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा होने में लगभग 6 हजार 941 करोड़ लागत आएगी। भोपाल में कुल 27.87 किलोमीटर में 2 मेट्रो कॉरिडोर तैयार किये जाएंगे। पहला कॉरिडोर करोंद चौराहे से एम्स तक बनाया जाएगा, वहीं दूसरा कॉरिडोर भदभदा से रत्नागिरी तक बनेगा।

Hindi News / Bhopal / सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक ने जताई आपत्ति, कहा- दादा रहने दो, देखते रह गए कमलनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो