- मेट्रो के काम की वजह से जाम में उलझा हुआ है पुराना शहर
भोपाल.
मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत पुराने शहर में पुल बोगदा से हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन और सिंधी कॉलोनी से करोद तक जाम में उलझा हुआ है। एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन एस कृष्ण चैतन्य ने इसपर निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। एमडी ने पुल बोगदा से करोद तक लाइन के काम की वजह से बन रही जाम की स्थिति पर अफसरों से ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की। इसे आमजन सुविधा के अनुसार बनाने का कहा। मेट्रो ट्रेन डिपो समेत मेट्रो लाइन के आसपास हरियाली को लेकर कहा कि स्थानीय प्रजाति के पौधे ही रोपे ताकि शहर की आबोहवा के अनुरूप ही ग्रीनरी विकसित हो।
चार भाग में मेट्रो का काम