भोपाल

पुल बोगदा से करोंद तक जाम क्यों…ट्रैफिक प्लान मांगा, डिपो समेत मेट्रो लाइन किनारे हरियाली बढ़ाने पेड़ों की स्थानीय प्रजाति रोपित करने के निर्देश

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट, एमडी ने की समीक्षा… चार भाग में मेट्रो का काम

भोपालDec 15, 2024 / 11:34 am

देवेंद्र शर्मा

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट, एमडी ने की समीक्षा…
  • मेट्रो के काम की वजह से जाम में उलझा हुआ है पुराना शहर
    भोपाल.
    मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट के तहत पुराने शहर में पुल बोगदा से हमीदिया रोड, रेलवे स्टेशन और सिंधी कॉलोनी से करोद तक जाम में उलझा हुआ है। एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन एस कृष्ण चैतन्य ने इसपर निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। एमडी ने पुल बोगदा से करोद तक लाइन के काम की वजह से बन रही जाम की स्थिति पर अफसरों से ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की। इसे आमजन सुविधा के अनुसार बनाने का कहा। मेट्रो ट्रेन डिपो समेत मेट्रो लाइन के आसपास हरियाली को लेकर कहा कि स्थानीय प्रजाति के पौधे ही रोपे ताकि शहर की आबोहवा के अनुरूप ही ग्रीनरी विकसित हो।
चार भाग में मेट्रो का काम

Hindi News / Bhopal / पुल बोगदा से करोंद तक जाम क्यों…ट्रैफिक प्लान मांगा, डिपो समेत मेट्रो लाइन किनारे हरियाली बढ़ाने पेड़ों की स्थानीय प्रजाति रोपित करने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.