दरअसल राजधानी भोपाल में कई ऐसे बाजार हैं, जो पूरे मध्यप्रदेश में लोकप्रिय हैं। महंगाई का असर इन बाजारों पर कम ही नजर आता है, इसलिए यहां आपको अपने बजट में खरीदारी करने का मौका मिल जाता है। यही कारण है कि त्योहारी सीजन ही नहीं आम दिनों में भी लोग दूर-दूर से खरीदारी करने यहां आते हैं।
ये भी पढ़ें – Navratri 2024 : राजा भोज की नगरी में है मां काली का चमत्कारी मंदिर, जहां होती है हर मुराद पूरी
चौक बाजार (Chowk Bazar)
चौक बाजार भोपाल के सबसे पुराने बाजारों में शुमार है। त्योहारों के समय यहां खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां कम दामों में चंदेरी साड़ियां, मखमली पर्स, कुर्ती, और कई तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट मिल जाएंगे। कपड़ों के आलावा ये मार्केट सजावट के सामन के लिए भी काफी फेमस है। फेस्टिवल के समय घर को सजाने के लिए चौक बाजार से शोपिंग करना आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये भी पढ़ें – Kangana Ranaut : 1947 में मिली आजादी को बताया भीख, अब विशेष कोर्ट ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस इसका पता है -पीर गेट, ओल्ड सिटी एरिया, भोपाल, 462001