इसके अलावा इंडिगो रात में दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है। ये फ्लाइट रोजाना रात में करीब 8 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। मार्च के बाद नहीं मिलेगी ये फ्लाइट वर्तमान में चल रही इंडिगो की भोपाल-आगरा और भोपाल गोवा फ्लाइट में मार्च के अंत से बुकिंग बंद कर दी जाएगी।
एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि समर सीजन में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर फ्लाइट (Flight in Summer) चलाने की योजना है। वहीं वैष्णो देवी और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स की सौगात चैत्र नवरात्रि में मिल सकती है। जम्मू फ्लाइट को अमृतसर से भी लिंक किए जाने की संभावना है। इनमें लोग स्वर्ण मंदिर भी जा सकेंगे।
– फ्लाइट नंबर 6ई-7073- भोपाल से लखनऊ के लिए शाम 5 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 6 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। इसका किराया 4859 रुपए है। – फ्लाइट नंबर 6ई-7076 लखनऊ से भोपाल के लिए शाम 7 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। वहीं राम 8 बजकर 45 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। इसका किराया 5636 रुपए है।