भोपाल

कौन है बबुली कोल, जिसने दो राज्यों की पुलिस की उड़ाई नींद, सीएम भी हैं ‘बेचैन’

जेल से लौटने के बाद बबुली कोल बन गया कुख्यात डाकू, एमपी और यूपी की पुलिस सात साल से नहीं ढूंढ पाई है इसे

भोपालSep 10, 2019 / 05:44 pm

Muneshwar Kumar

भोपाल/ बबुली गिरोह..मध्यप्रदेश के विंध्य वाले इलाके के लोग इस नाम से परिचत होंगे। विंध्य से सटे यूपी के लोग भी इसके नाम सुन कांप जाते हैं। बबुली गिरोह का सरगना बबुली कोल है। रविवार को एमपी के सतना जिले से एक किसान का अपहरण कर सनसनी फैला दी। इस वारदात के बाद फिर
एमपी और यूपी के कई जिलों में सैकड़ों किमी में फैले पाठा के जंगलों में बबुली कोल गिरोह का ठौर है। इस जंगल से सटे यूपी और एमपी के जिलों में बबुली का आतंक है। पाठा क जंगल वही इलाका है, जहां कभी डकैत ददूआ का आतंक था। उसके खात्मे के बाद पाठा के जंगलों में कई छोटे-छोटे डकैत पैदा हो गए। उसी वक्त बबुली गिरोह का भी जन्म हुआ।
बेटा सो जा नहीं तो बबुली आ जाएगा
बबुली कोल पर दोनों राज्यों करीब सात लाख रुपये से ज्यादा का इनाम है। पुलिस से इसका सामना तो कई बार हुआ लेकिन हमेशा बच निकला। कहा जाता है कि पाठा के करीब 104 गांवों में में आज जब भी कोई बच्चा रोता है तो उसकी मां कहती है कि बेटा चुप हो जा नहीं तो बबुली कोल आ जाएगा। अब तो उसका खौफ चित्रकूट, बांदा, मानिकपुर, ललितपुर और सतना जिले में है।
satna1.jpg
जेल से लौटने के बाद डकैत बना
बताया जाता है कि बबुली कोल चित्रकूट जिले के डोंडा सोसाइटी के गांव कोलान टिकरिया के मजदूर रामचरन के घर में 1979 में हुआ था। वह गांव के ही प्राथमिक स्कूल से क्लास आठ तक की पढ़ाई की। फिर इंटर की पढ़ाई के लिए बांदा चला गया। लेकिन इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्थिक स्थित ठीक न होने के चलते गांव आ गया और किसानी करने लगा। 2007 में पुलिस ने उसे ठोकिया की मदद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और तमंचा दिखाकर जेल भेज दिया। छह माह जेल के अंदर रहने के दौरान ठोकिया के साथी लाले पटेल से इसकी मुलाकात हो गई। जेल से छूटने के बाद बबली ने लाले को छुड़ाने के लिए जाल बिछाया। जब पेशी नें लाले आया तो उसे वहां से बबली कोल फरार करा ले गया और दोनों पाठा के जंगल में कूद गए।
satna2.jpg
2012 में पहली बार चर्चा में आया
बबुली कोल पर हत्या का पहला मामला 2012 में दर्ज हुआ था। जहां बबली ने टिकरिया गांव के एक ही परिवार 2 सदस्यों की हत्या कर दहशत फैला दी। जून 2012 में बबली कोल ने डोंडा टिकरिया गांव के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की पहले नाक काटी और पैर और हाथ पर गोली मारकर घायल कर दिया था। सभी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। जब वह इस जघन्य कांड को अंजाम दे रहा था, तभी इसके गैंग का एक साथी कैमरे से वीडियो बना रहा था।
satna3.jpg
मुठभेड़ में बच निकला
डकैत बबुली पर पचास से ज्यादा हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं। एमपी और यूपी की एसटीएफ टीम हमेशा पाठा के जंगलों में बबुली की तलाश में खाक छानते रहती है। 22 मई 2016 को मारकुंडी पुलिस के साथ पाठा के जंगलों में इसकी मुठभेड़ भी हुई। लेकिन वह बच निकला। उसके बाद से उसका टेरर और बढ़ता गया है। जानकार बताते हैं कि अब तो पुलिस भी उसके समाने जाने से कतराती है।
satna4.jpg
यहीं नहीं 2018 में पाठा के जंगलों में बबली की गिरफ्तारी के लिए यूपी और एमपी एसटीएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है। एक बार तो इसके गिरोह से पुलिस का सामना भी हुआ। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी भी हुई लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
hap.jpg

मोबाइल भी नहीं रखता
बबुली के बारे में बताया जाता है कि वह मोबाइल भी अपने पास नहीं रखता है। इतना ही नहीं महिलाओं के संपर्क में भी बबुली नहीं रहता है। साथ ही अपने साथियों को भी निर्देश देता है कि मोबाइल और महिला से दूरी बनाए रखो। मोबाइल न होने की वजह से पुलिस कभी इसका लोकेशन पता नहीं कर पाई और न पुलिस के पास इसकी कोई लेटेस्ट तस्वीर है। सतना के किसान का अपहरण कर वह उन्हीं के मोबाइल से फिरौती मांग रहा है। हालांकि बीच में एक खबर आई थी कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है।
पुलिसकर्मियों की भी हत्या की है
इस डकैत का टेरर इतना है कि इसके सामने पुलिस भी जाने से कतराती है। पुलिस से इसका कई बार सामना तो हुआ लेकिन हर बार बच निकला। एक बार तो मुठभेड़ में एक थाना प्रभारी समेत चार जवानों की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी।
satna7.jpg
सतना से किसान का अपहरण
उसके इलाके में पिछले सात साल से बबुली कोल का आतंक इतना बढ़ गया है कि पंद्रह दिन पहले ही यूपी के मानिकपुर से एक मावा व्यापारी का अपहरण कर फिरौती वसूला है। अब मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड गांव से शनिवार को एक किसान का अपहरण कर लिया है। किसान अवदेश द्विवेदी को वह उनके घर से रात को दो बजे उठाया। उसके बाद किसान के बेटे रूपेश द्विवेदी को फोन कर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी।

मंगलवार को बबुली ने किसान के परिवार को फिर से फोन कर फिरौती मांगी है। साथ ही किसान की बात परिवार के लोगों से भी कराई है कि वह सुरक्षित हैं। वहीं, पुलिस की छह टीमें जंगल में किसान को मुक्त करवाने के लिए उतर गई है। मध्यप्रदेश की पुलिस ने यूपी पुलिस से भी मदद मांगी है। किसान को छुड़ाने के लिए पुलिस के तमाम आलाधिकारी सतना में कैंप किए हुए हैं।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1170936734470639616?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम भी हैं बेचैन
बबुली कोल के टेरर की गूंज सियासी हलकों में भी है। विपक्ष निशाना साध रही है तो सीएम भी बेचैन हैं। पिछले कुछ महीनों में सतना में कई बड़ी वारदातें सामने आई हैं। मध्यप्रदेश के सीएम ने इस घटना के बाद ट्वीट किया है कि सतना के हरसेड गांव से किसान अवधेश द्विवेदी की अपहरण की घटना गंभीर। घटना की पूरी जानकारी लेकर, पुलिस प्रशासन को अपहृत किसान को सकुशल वापस लाने के व घटना के दोषियों का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।

Hindi News / Bhopal / कौन है बबुली कोल, जिसने दो राज्यों की पुलिस की उड़ाई नींद, सीएम भी हैं ‘बेचैन’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.