पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में हरदुआ एवं न्यू मझगवां फाटक स्टेशनों के मध्य रेलवे मेंटेनेंस के कई प्रकार के कार्य होने हैं। इसके चलते 29 अप्रेल को गाड़ी संख्या 11271 और 11272 को निरस्त किया गया है। इस प्रकार गाड़ी संख्या 11271/11272 को 29 अप्रेल को निरस्त रहेगी।
ये 10 ट्रेन भी रद्द
दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंंदराबाद मण्डल के काजीपेट-विजयवाड़ा रेलवे खंड पर इस मार्ग से होकर गुजरने वाली दस गाडिय़ों को निरस्त किया गया है। इसमें कन्या कुमारीहजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी शामिल हैं। एक मई से इस रूट पर यातायात सामान्य होगा।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / जबलपुर-रीवा विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन समेत आज कैंसिल रहेंगी ये 10 ट्रेन