भोपाल

मालदार हवलदार सौरभ को दुबई से लाने की तैयारी, नहीं आया तो जारी होगा लुकआउट सर्कुलर

Bhopal IT Raid : सौरभ अभी दुबई में है। वह भोपाल नहीं लौटा तो दूतावास के जरिए लाने की कवायद होगी।

भोपालDec 22, 2024 / 09:02 am

Avantika Pandey

Bhopal IT Raid : राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बिल्डरों के 52 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई में शनिवार को साजिश और गहरी हो गई। गुुरुवार रात में मेंडोरी के जंगल में जिस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद (कुल 52 करोड़) मिले, उसका मालिक चेतन सिंह गौड़ गुरुवार सुबह से ही अरेरा कॉलोनी में लोकायुक्त टीम की निगरानी में था। वह आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का दोस्त है और उसी के दफ्तर में बने दो कमरों में पत्नी के साथ रह रहा है। लोकायुक्त गुुरुवार सुबह जब सौरभ के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची, तब चेतन मॉर्निंग वॉक से लौटा था। तब से लोकायुक्त ने शुक्रवार रात 11 बजे तक निगरानी में ही रखा।
ये भी पढें -ED investigation: गेमिंग ट्रेडिंग से करोड़ों कमाए, दुबई में खोला कॉल सेंटर

ऐसे में सवाल यह है कि जब चेतन निगरानी में था, तब उसकी कार में गुरुवार रात ही 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी रखकर कौन मेंडोरी के जंगल में छिपा आया? जांच एजेंसियों की भूमिका भी संदिग्ध है। 24 घंटे नजर के सामने बैठाकर लोकायुक्त दस्तावेज खंगालती रही और उसी रात नकदी और सोना मेंडोरी पहुंच गया, यह लोकायुक्त टीम की नजर में कैसे नहीं आया? इधर, शुक्रवार रात 11 बजे आयकर विभाग ने लोकायुक्त से चेतन की कस्टडी मांगी।
लोकायुक्त ने साफ किया वह हिरासत में नहीं है, इसके बाद आयकर ने चेतन को उठा लिया। उससे पूछताछ की। उसने कहा, काले धन के कारोबार का छोटा प्यादा है। उसकी माली हालत अच्छी नहीं है। सौरभ ने उसे अपने साथ लिया। उसके नाम से पेट्रोल पंप, मछली पालन और गाड़ियों का धंधा किया। सौरभ अभी दुबई में है। वह भोपाल नहीं लौटा तो दूतावास के जरिए लाने की कवायद होगी। लोकायुक्त उसे पेश होने के लिए समन जारी करेगा। पेश न होने पर लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / मालदार हवलदार सौरभ को दुबई से लाने की तैयारी, नहीं आया तो जारी होगा लुकआउट सर्कुलर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.