भोपाल

तीन बड़े ठरकी अफसरों की कहानी, एक जेलर ने अभिनेत्री को नहाते देखने के लिए बाथरूम में लगवा दिए थे कैमरे

आईएएस अफसर के साथ वीडियो में हनीट्रैप में गिरोह की ही थी महिला

भोपालSep 20, 2019 / 02:03 pm

Muneshwar Kumar

भोपाल/ मध्यप्रदेश में हनीट्रैप गिरोह के खुलासे के बाद राजनीति से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक में हड़कंप हैं। इन महिलाओं के पास से जो गैजेट्स मिले हैं, उसमें कई अधिकारी और नेताओं के वीडियो हैं। इससे वैसे लोग बेचैन हैं कि कहीं हमारा नाम भी सामने न आ जाए। मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अफसरों के ठरकीपना के मामले सामने आए हैं। किसी में अफसर खुद फंसे या फिर किसी मामले में अफसरों ने खुद ही किसी को जाल में फंसाया। लेकिन इनकी करतूतों से हमेशा प्रदेश को शर्मशार होना पड़ा।
विष कन्याओं की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में खलबली मची है। ऐसे में हम आपको तीन ऐसे अफसलों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी ठरक की वजह से प्रदेश को शर्मशार होना पड़ा। इस तरह के मामले में कोई छोटे-मोटे अफसर नहीं, सभी जिम्मेदार अफसर रहे हैं। लेकिन सुंदरियों की जाल में फंसे।

डिप्टी जेलर पर दर्ज हुआ रेप का केस
कुछ अफसरों की शर्मनाक करतूत की वजह से मध्यप्रदेश की छवि खराब हुई है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जेल में डिप्टी जेलर रहे छोटे लाल प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में डिप्टी जेलर एक लड़की के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। डिप्टी जेलर के साथ दो और लोग भी थे। लड़की ने जुलाई महीने में डिप्टी जेलर के विरुद्ध यूपी के झांसी में रेप का केस की। जिसमें आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर डिप्टी जेलर ने मेरा शोषण किया। जेलर के साथियों ने ही वीडियो वायरल कर किया। उसके बाद लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

आईएएस अफसर का वीडियो आया सामने
इसी साल जुलाई महीने में ही मध्यप्रदेश के एक सीनियर आईएएस अफसर का वीडियो सामने आया है। अपर मुख्यसचिव स्तर का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इस वीडियो में जो महिला अफसर के साथ थी, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह हनीट्रैफ गिरोह का ही सदस्य थी। वीडियो के एवज में महिला ने अफसर से लाखों रुपये वसूले हैं। उसके बाद से उस महिला की मंत्रालय में एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई थी। पहली बार मध्यप्रदेश में किसी इतने बड़े अधिकारी का वीडियो सामने आया था। सरकार ने भी कार्रवाई करते हुए साहब, शटिंग में डाल दिया।
बाथरूम में लगवा दिए कैमरे
मध्यप्रदेश में ही आज से करीब एक दशक पर पहले भोपाल सेंट्रल जेल के जेलर ने ठरकीपना की हद पार करते हुए, जेल में बंद एक अभिनेत्री को नहाते देखने के लिए बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। दरअसल, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और अभिनेत्री मोनिका बेदी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद थे। तब तत्कालीन जेलर सोमकुंवर ने अभिनेत्री मोनिका बेदी के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। इस खुलासे के बाद भी प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

Hindi News / Bhopal / तीन बड़े ठरकी अफसरों की कहानी, एक जेलर ने अभिनेत्री को नहाते देखने के लिए बाथरूम में लगवा दिए थे कैमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.