भोपाल

12 घंटे लगातार बारिश से पानी-पानी हुई MP की राजधानी

bhopal heavy rain – 12 घंटे लगातार बारिश से पानी-पानी हुई MP की राजधानी

Jul 12, 2018 / 10:13 am

KRISHNAKANT SHUKLA

1/5

शहर के कई इलाकों की नालियां पूरी तरह जाम हो जाने से सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया।

2/5

लहरपुर में नाला उफान पर हैं। घरों में पानी घुसा हुआ है, निगम के सीवेज प्रभारी अशरफ ने अपना मोबाइल नम्बर बंद कर लिया है। एक घंटे पहले रहवासी किरण ने शिकायत दर्ज कराई, अब तक कोई सीवेज का पानी निकालने नहीं पहुंचा।

3/5

राजधानी के कोलार, अशोकानगर, भीमनगर और कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं दानिश नगर एमपीनगर जैसे इलाकों की नालियां जाम होने से सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। लगातार 10 घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोली दी है।

4/5

भोपाल नगर निगम नाली, स्वच्छता को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा था। लेकिन बारिश आते ही कई इलाकों की सड़क, नालियां और सीवेज ने निगम की पोल खोल दी। बारिश के पहले निगम ने इन सभी को ठीक करने का दावा किया था। लेकिन बारिश में कई इलाकों के नालियां और सिवेज से निकलने वाला पानी जाम हो गया।

5/5

रहवासियों में नगम के कार्य को लेकर खूब गुस्सा है। कोलार के रहवासी हरीशंकर का कहना है कि बारिश के पहले निगम सड़क,नाली और सीवेज ठीक करने का दावा किया था। लेकिन अब तक कई नालियां भठी हुई हैं, जगह जगह जल जमाव है। पूरी राजधानी पानी पानी जैसा हो गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / 12 घंटे लगातार बारिश से पानी-पानी हुई MP की राजधानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.