शहर में अलग-अलग इलाकों और 24 घंटों के दौरान अलग अलग समय पर लापता हुईं इन लड़कियों को लेकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती इस गुत्थी को सुलझाना है कि क्या ये सभी लड़कियां किसी एक ही साजिश के तहत लापता हुई हैं या फिर इन सभी के अपहरण के पीछे अलग-अलग कारण है। फिलहाल, पुलिस लापता लड़कियों को तलाशने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पहले फोन पर बातें की, फिर ऑफिस की छत पर महिला ने कर दिया बड़ा कांड, एक महीने में यहां तीसरी घटना
7 अपहरणों से फैली सनसनी
जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी भोपाल में 7 नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले शहर के अलग अलग थानों में दर्ज किये गए हैं। आंकड़ा सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है। सभी की तलाश तेज कर दी है है। हालांकि, यह अपहरण है या फिर मामला कुछ और है यह तो सभी की बरामदगी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। लेकिन इतने कम समय में एक साथ 7 नाबालिगों का अपहरण होना पुलिस के साथ-साथ संबंधित इलाकों के लोगों को भी हैरान कर रहा है। यह भी पढ़ें- MP Police : पुलिस डिपार्टमेंट का गजब कारनामा, मरने के बाद कर दिया पुलिसकर्मी का प्रमोशन
इन इलाकों में हुआ नाबालिग का अपहरण
-अशोका गार्डन थाना इलाके से 15 साल की एक नाबालिग लापता। -बाग सेवनिया थाना इलाके से 14–14 साल की 2 नाबालिग लड़कियां लापता -मिसरोद थाना क्षेत्र से 16–16 साल की 2 नाबालिग लड़कियां लापता -टीलाजमलपुरा थाना इलाके से 13 साल की 1 नाबालिग लापता
-बैरागढ़ थाना इलाके से 14 साल की एक नाबालिग लड़की लापता। अपहरण का केस दर्ज।