ये भी पढें – एमपी बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल हुए जारी, 25 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा, देखिए किस दिन कौन सा पेपर
6 दिन पहले अफसर साली ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, जांच में मेघा के मोबाइल से एएसआई के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी मिली है। अफसर मेघा ने 27 नवंबर को बालाघाट के आईजी को अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी से मेल किया था। इस मेल में मेघा ने लिखा था कि, एएसआई योगेश मरावी ऑफिस और घर आकर लोगों से मेरे बारे में अपमानजनक बातें करता है। बता दें कि 21 नवंबर को भी मेघा ने डायल 100 में योगेश के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस सनसनी फैलाने वाले इस मामले(Bhopal Double Murder Case) की गंभीरता से जांच कर रही है। ये भी पढें – छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप
एक दिन पहले सुसाइड नोट आया था सामने
अपनी पत्नी और साली की हत्या करने वाले एएसआई की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार पत्नी विनीता और साली मेघा की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआइ योगेश मरावी ग्वालियर में पदस्थ एक एसआइ की भी हत्या करके खुद आत्महत्या करने वाला था। जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर ये तथ्य सामने आए कि आरोपी एएसआई योगेश मरावी(Bhopal Double Murder Case) को अपनी पत्नी पर शक था कि ग्वालियर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर से उसके संबंध है। इसी वजह से विनीता ने योगेश को तलाक देने के लिए पेपर भी तैयार करवा लिए थे। ये भी पढें – भोपाल में ‘पुष्पा-2’ का क्रेज, सारे शो हाउसफुल दोनों की शादी को 17 साल हो चुके थे लेकिन कुछ दिन ही योगेश के साथ उसकी पत्नी रही थी और फिर वो अलग हो गई थी। इसी के चलते योगेश ने इस वारदात को अंजाम दिया।