Bhopal Double Murder Case में बड़ा खुलासा
भोपाल डबल मर्डर केस में एएसआई योगेश मरावी के जेब से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में ग्वालियर के एक एसआई से पत्नी में अवैध संबंधों का जिक्र है। सुसाइड नोट में इस बात जिक्र है कि एसआई को मारने के लिए फरार हुआ था। वह एसआई को मारने के बाद आरोपी खुद भी सुसाइड करने वाला था, लेकिन उसे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के लिए ऐशबाग थाने लाया गया है।
ये भी पढ़ें– पत्नी-साली का हत्यारा ASI मंडला से गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज
आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल लाया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। इसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए चेकिंग अभियान चलाया था। एएसआई योगेश मरावी को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवा के गिरफ्तार कर लिया गया था।
मंडला के नैनपुर से आरोपी को किया गया था गिरफ्तार
आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्राइवर को लेकर भोपाल लाया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो सभी जिलों में भेजी थी। इसके बाद पुलिस ने अलर्ट रहते हुए चेकिंग अभियान चलाया था। एएसआई योगेश मरावी को मंडला के नैनपुर की पिंडरई चौकी में कार रुकवा के गिरफ्तार कर लिया गया था।