scriptभोपाल जिला पंचायत महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक…महिला बाल विकास जिला अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे, सदस्यों ने किया हंगामा, सीइओ-कलेक्टर से शिकायत | Patrika News
भोपाल

भोपाल जिला पंचायत महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक…महिला बाल विकास जिला अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे, सदस्यों ने किया हंगामा, सीइओ-कलेक्टर से शिकायत

भोपाल. महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक में विभाग के जिलाधिकारी सुनील सोलंकी ही नहीं पहुंचे। बैठक शुरू होते ही इसपर हंगामा हुआ। सभा चंद्रेश सुरेश राजपूत ने इसपर आपत्ति ली। सोलंकी दो वर्षों से बैठक में अनुपस्थित है। सभापति के साथ अध्यक्षों ने आपत्ति दर्ज करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कहा कि अगली […]

भोपालOct 20, 2024 / 11:22 am

देवेंद्र शर्मा

jila panchayat

jila panchayat

भोपाल.

महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक में विभाग के जिलाधिकारी सुनील सोलंकी ही नहीं पहुंचे। बैठक शुरू होते ही इसपर हंगामा हुआ। सभा चंद्रेश सुरेश राजपूत ने इसपर आपत्ति ली। सोलंकी दो वर्षों से बैठक में अनुपस्थित है। सभापति के साथ अध्यक्षों ने आपत्ति दर्ज करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कहा कि अगली बैठक में सुनील सिंह सोलंकी नहीं आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीइओ रितूराज सिंह व कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह को इसकी शिकायत भी की गई। जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक के सचिव सीएमओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बैठक का एजेंडा रखा। विकल्प कार्यक्रम के तहत अस्थाई साधनों में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी भवनों में साफ सफाई के साथ पुताई व मरम्मत नहीं किए गए हैं। उपस्थित सुपरवाइजर को निर्देश दिए की ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी भवनों की पुताई व मरम्मत कार्य किए जाएं। पीएचई विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल, सदस्य रश्मि अवनीश भार्गव, प्रतिनिधि अनिल हाडा, मिश्रीलाल मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी 2 डॉक्टर मनोज हुरमाणी बेरसिया, फंदा के डॉक्टर आदि उपस्थित थे।

आइएसबीटी फ्रेशरूम में मिले कॉकरोच, खाद्य पंजीयन निलंबित
भोपाल.
आइएसबीटी स्थित फ्रेशरूम कैफे एंड रेस्टोरेंट का खाद्य पंजीयन निलंबित कर दिया गया। यहां खाद्य विभाग की टीम ने जांच की तो कीचन व डायनिंग टेबल्स पर कॉकरोच मिले। इसे लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। इसपर टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फ्रेशरूम संचालक को साफ सफाई रखने की हिदायत दी। पंजीयन निलंबित करने के साथ जुर्माना भी तय किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / भोपाल जिला पंचायत महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक…महिला बाल विकास जिला अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे, सदस्यों ने किया हंगामा, सीइओ-कलेक्टर से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो