पता चला कि ये जाम तो रूटीन है, कब्जा बढ़ रहा है। कार्रवाई के निर्देश हुए और शनिवार को प्रशासन की टीम के साथ नगर निगम का अमला, बिजली कंपनी की टीम, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई। यहां रोड पर खड़ी पुरानी गाड़ियों में से 14 को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया, जबकि 34 के चालान बनाए गए। यहां 20 गुमठियों को निगम से जब्त कराया गया। अधिकांश कारोबार यहां पुराने टूटे पीडब्ल्यूडी संपदा के घरों में हो रहे थे, यहीं से बिजली लेकर काम किया जा रहा था। इनके कनेक्शन काटे गए।
आज भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि रविवार को भी कार्रवाई जारी रखेंगे। पुराने घरों में अवैध कब्जा कर खोली दुकानों को हटाया जाएगा। पुराने घरों को तोड़कर जगह साफ की जाएगी, ताकि आगे कोई दूसरा काम किया जा सके। यहां पलाश होटल की लाइन में व सामने की लाइन में दुकानों के शेड सात फीट तक आगे निकाल लिए थे, इन्हें भी हटाया गया।
कान्हाकुंज कोलार फेस दो से झुग्गियां हटाईं
प्रशासन ने कोलार के कान्हाकुंज फेस दो में भी सरकारी जमीन से नए बने धार्मिक स्थल व झुग्गियां हटाने की बड़ी कार्रवाई की। 80 फीट रोड पर अवैध तौर पर निर्माण कर लिया गया था। यहां एनजीटी ने कोलार रिंग रोड का काम रोका हुआ है। इसपर ही अवैधतौर पर धार्मिक स्थल व झुग्गियां बना ली थी। कोलार नजूल एसडीएम को शिकायत पहुंची, जिसके बाद कार्रवाई कर इन्हें हटाया गया।