भोपाल. ग्राम शाहपुरा- अरेरा कॉलोनी ई -2 के सामुदायिक भवन में नजूल पट्टों के नामांतरण, नवीनीकरण व भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन मामले को लेकर रविवार को प्रशासन ने शिविर आयोजित किया। शिविर में 13 पट्टाधारकों को पट्टा नामांतरण आदेश के प्रति उपलब्ध कराया गया। पट्टा नामांतरण व भूमिस्वामी अधिकार में संपरिवर्तन के कुल 10 […]
भोपाल. ग्राम शाहपुरा- अरेरा कॉलोनी ई -2 के सामुदायिक भवन में नजूल पट्टों के नामांतरण, नवीनीकरण व भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन मामले को लेकर रविवार को प्रशासन ने शिविर आयोजित किया। शिविर में 13 पट्टाधारकों को पट्टा नामांतरण आदेश के प्रति उपलब्ध कराया गया। पट्टा नामांतरण व भूमिस्वामी अधिकार में संपरिवर्तन के कुल 10 आवेदन भी प्राप्त हुए। शिविर में अपर कलेक्टर साऊथ भोपाल प्रकाश नायक, रविशंकर राय समेत राजस्व विभाग के संबंधित अफसर उपस्थित रहे। यहां ट्टाधारकों को नजूल भूमि के नामांतरण नवीनीकरण व भूमिस्वामी अधिकार में संपरिवर्तन के संबंध में वर्तमान में प्रचलित नजूल भूमि निवर्तन निर्देश 2020 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान किया गया। हालांकि शिविर की सूचना को लेकर कॉलोनी के कई लोगों ने विभिन्न माध्यमों से प्रशासन को आपत्ति भी दर्ज कराई। इ2 में कुल 382 घर है, लेकिन शिविर की सूचना उन्हें नहीं दी गई।
Hindi News / Bhopal / अरेरा में 13 नजूल पट्टों के बांटे नामांतरण आदेश