भोपाल

राजस्व महाअभियान…ग्वालियर की टीम ने पटवारियों को दी ट्रेनिंग, कैसे निपटाएं राजस्व की प्रकरण

भोपाल.राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्ट्रेट में पटवारियों, आरआई, तहसीलदार व संबंधित अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए विशेषतौर पर ग्वालियर एसएलआर से दो एक्सपर्ट्स को बुलवाया गया था। वीडियो ट्रेनिंग के माध्यम से बताया गया कि महाअभियान के पुराने बिंदुओं के साथ नए बिंदुओं पर कैसे काम करें, जिससे राजस्व के प्रकरणों का तेजी […]

भोपालNov 25, 2024 / 09:48 pm

देवेंद्र शर्मा

भोपाल.
राजस्व महाअभियान के तहत कलेक्ट्रेट में पटवारियों, आरआई, तहसीलदार व संबंधित अफसरों को ट्रेनिंग दी गई। इसके लिए विशेषतौर पर ग्वालियर एसएलआर से दो एक्सपर्ट्स को बुलवाया गया था। वीडियो ट्रेनिंग के माध्यम से बताया गया कि महाअभियान के पुराने बिंदुओं के साथ नए बिंदुओं पर कैसे काम करें, जिससे राजस्व के प्रकरणों का तेजी से निपटान हो। इसबार करीब पांच नए बिंदु अभियान में जोड़े गए हैं। एडीएम अंकुर मेश्राम का कहना है कि वेरिफिकेशन से जुड़े सभी मामलों में पटवारी व तहसीलदार आइडी से ही काम होना है। ऐसे में जहां दिक्कत है वहां इस ट्रेनिंग शेड्यूल से मदद मिलेगी, जिसका लाभ जिले को रैंकिंग में बेहतर स्थिति के तौर पर मिलेगा।
अभी महाअभियान में जिले की स्थिति

Hindi News / Bhopal / राजस्व महाअभियान…ग्वालियर की टीम ने पटवारियों को दी ट्रेनिंग, कैसे निपटाएं राजस्व की प्रकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.