15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्य वाहनों के लिए अभी नहीं डेढ़ माह बाद खुलेगी डेडिकेटेड लेन

तीन एक्सपर्ट की टीम अध्ययन करेगी, फिर होंगे बदलाव

2 min read
Google source verification
अन्य वाहनों के लिए अभी नहीं डेढ़ माह बाद खुलेगी डेडिकेटेड लेन

अन्य वाहनों के लिए अभी नहीं डेढ़ माह बाद खुलेगी डेडिकेटेड लेन

भोपाल. बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की डेडीकेटेड लेन फिलहाल अन्य वाहनों के लिए नहीं खुलेगी। मंत्री भूपेंद्रसिंह ने अंडरपास लोकार्पण कार्यक्रम में बीआरटीएस पांच घंटे खोलने के लिए कहा था, लेकिन निगम प्रशासन का कहना है कि तकनीकी तौर पर ये ठीक नहीं होगा। इसके लिए निगम तीन एक्सपर्ट की टीम बना रहा है। ये अध्ययन करेगी, उसके बाद इसे अन्य वाहनों के लिए खोला जाएगा। एक्सपर्ट टीम के सुझावों के आधार पर कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।

पत्रिका से चर्चा में निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने बताया कि मंत्री जी ने सुझाव दिया है और निगम प्रशासन इस पर अमल करेगा, लेकिन बिना अध्ययन तुरंत इसे लागू करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए निगम प्रशासन मैनिट व अन्य विभागों के तीन एक्सपर्ट की टीम गठित करने जा रहा है। ये ठीक अध्ययन करेगी। उसके सुझाव के आधार पर ही बदलाव किए जाएंगे। निगमायुक्त चौधरी का कहना है कि इसमें एक से डेढ़ माह का समय लग सकता है। उसके बाद ही अन्य वाहनों को डेडिकेटेड लेन में जाने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार को निगम प्रशासन से लेकर बीसीएलएल तक बीआरटीएस डेडिकेटेड लेन खोलने के लिए किसी तरह का आदेश निर्देश नहीं दिया गया है।

बस स्टॉप को किया जा सकता है शिफ्ट

- निगमायुक्त केवीएस चौधरी का कहना है कि यदि डेडिकेटेड लेन में अन्य वाहनों का प्रवेश कराया तो इनकी लो-फ्लोर बस से आमने- सामने की भिडंत होने की आशंका बढ़ जाएगी। इसके लिए बस स्टॉप को बाहर की ओर शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि इसमें एक्सपर्ट की रिपोर्ट जरूरी रहेगी।

फिलहाल चल रहा डामरीकरण

- फिलहाल संत हिरदाराम नगर की ओर से बीआरटीएस में डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके लिए हाल में मंत्री भूपेंद्रसिंह ने काम शुरू कराया था। ये 23 करोड़ रुपए में किया जा रहा है।