चल रहा चौड़ीकरण का काम
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में चेतक ब्रिज की चौड़ाई 12.8 मीटर यानी फोर लेन है। सड़क के दोनों ओर दो-दो मीटर चौड़ा फुटपाथ है। यही नहीं, करीब आधा मीटर की कर्व भी है। चौड़ीकरण के तहत मौजूदा फुटपाथ को तोड़कर ब्रिज की चौड़ाई दोनों ओर ढाई मीटर बढ़ानी है। इसके बाद करीब डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ दोनों ओर निकाले जाएंगे। ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के लिए ब्रिज के दोनों और 10 फीट की लंबाई वाले कुल 20 स्लैब डाले जाएंगे। इसके अलावा पटरियों के ऊपर और रेलवे की सीमा में ब्रिज का निर्माण खुद रेलवे करेगा।
भेल जाने वालों को झेलना होगा जाम
सावरकर सेतु के निर्माण के बाद रेलवे ने हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके साथ तीसरी रेलवे लाइन के लिए हबीबगंज अंडर ब्रिज को भी बंद है। फिलहाल में शहर से भेल की ओर जाने वाला और उसे तरफ से आने वाला ट्रैफिक चेतक ब्रिज और सावरकर सेतु से ही आता जाता है। चेतक ब्रिज के बंद होने से लोगों की समस्या और बढ़ जाएगी। बारिश के मौसम में चेतक पर जाम की समस्या आम थी। चौड़ीकरण से ज्योति टॉकीज और भेल चौराहे पर ट्रैफिक लोड कम होगा। ब्रिज से एमपी नगर, नया भोपाल, भेल, अलकापुरी, अवधपुरी, कटारा हिल्स सहित होशंगाबाद से आने वाला हेवी ट्रैफिक गुजरता है।