भोपाल

रिपोर्ट में खुलासा : प्रदेश का पहला और देश में 63वें स्थान पर प्रदूषित है ये शहर, 6 साल में टूटा रिकॉर्ड

देशभर के 287 शहरों में से 231 प्रदूषित शहर प्रदूषित, सूची में मध्य प्रदेश के 14 शहर और कस्बे शामिल

भोपालJan 25, 2020 / 04:43 pm

Faiz

रिपोर्ट में खुलासा : प्रदेश का पहला और देश में 63वें स्थान पर प्रदूषित है ये शहर, 6 साल में टूटा रिकॉर्ड

भोपाल/ पिछले साल स्वच्छता की श्रेणी में दूसरे पायदान पर आए और इस साल इसी श्रेणी में पहले स्थान की उम्मीद रखकर सफाई तैयारियां करने वाला भोपाल प्रदेश का सर्वाधिक और देश का 63वां सबसे प्रदूषित शहर बना है। ग्रीनपीस इंडिया की ओर से जारी देशभर के 287 में से 231 प्रदूषित शहरों की सूची में भोपाल को प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है। इस सूची में मध्य प्रदेश के 14 शहर और कस्बों को प्रदूषित बताया गया है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सिंगरौली 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। ये चारों ही शहर नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में शामिल हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- दो दिनों में पेट्रोल डीजल पर हुई भारी गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर के रेट


इस आधार पर चुने गए प्रदूषित शहर

भोपाल के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताने का कारण यहां मौजूद पर्टिकुलेट मैटर यानी पीएम-10 का स्तर बीते 6 साल से प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बना हुआ है। भोपाल के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर ग्वालियर है, जिसे सूची में देश के 66वें सर्वाधिक प्रदूषित शहर बताया गया है। यहां भी पीएम-10 का स्तर लगातार बढ़ा ही रहता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 26 January Special : सुबह 6 बजे से शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, इस तरह डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक


इसे बताया प्रदूषण बढ़ने का कारण

ग्रीनपीस इंडिया द्वारा प्रदूषण बढ़ने का बड़ा कारण बढ़ती ट्रैफिक मोबिलिटी और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को माना गया है। सड़कों पर वाहनों के टायर घिसने और उनके नीचे कचरा पिसने से सबसे ज्यादा PM-10 यानी डस्ट पार्टिकल बनते हैं। शहर में अनियंत्रित निर्माण गतिविधियां और कचरे का ठीक से निपटारा ना होना भी PM-10 बढ़ने का दूसरा बड़ा कारण माना गया है। नए निर्माण होने के साथ साथ पुराने निर्माणों को तोड़ने में धूल नियंत्रण के उपायों की अनदेखी शहर में धूल बढ़ा रही है, जो प्रदूषण का बड़ा कारण है। ये बीते 6 सालों में शहर में सबसे तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के अन्य 13 शहरों और कस्बों में भी अलग अलग स्तर पर इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 10 साल के मासूम ने लिया हादसे में गंभीर घायल हुई मां के अंग दान करने का फैसला, पहले हो चुकी है पिता की मौत


प्रदेश के 14 प्रदूषित शहर, देश के प्रदूषित शहरों में जिन्हें ये रेंक मिली

MP के शहर —- देश में मिली रेंक

Hindi News / Bhopal / रिपोर्ट में खुलासा : प्रदेश का पहला और देश में 63वें स्थान पर प्रदूषित है ये शहर, 6 साल में टूटा रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.