जानकारी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर का नंबर सातवें स्थान पर है। इसी के साथ शहर को बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल का खिताब भी मिला है, इसी प्रकार १0 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में भी भोपाल का नाम मध्यप्रदेश के टॉप-20 शहरों में शामिल है।
6 हजार से मिले 47833 अंक
भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 6000 में से 4783.53 अंक मिले हैं। शहर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में थर्ड पॉजिशन हासिल हुई है। जिसके तहत निगम को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे।
लगातार गिर रहा स्वच्छता का आंकड़ा
स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल ने वर्ष 2017 और 2018 में दूसरी रैंक हासिल की थी। लेकिन 2019 में गिरकर 19 वें नंबर पर जा पहुंचा था, इसके बाद साल 2020 में फिर थोड़ा ऊपर आते हुए 12 वें पायदान पर पहुंचा और इस बार सातवीं रैंक हासिल की है।