कौन है विजया भारती?
लोक गायिका विजया भारती आकाशवाणी और दूरदर्शन की टॉप ग्रेड कलाकार हैं। वह भोजपुरी के साथ-साथ मैथिली, अंगिका समेत 18 भाषाओं में गाने का हुनर रखती है। उन्होंने भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और यूरोप के अनेक देशों में सफल कार्यक्रम कर अपार लोकप्रियता कमाई है। विजया ने तमाम टीवी चैनलों पर आने वाले सिंगिंग शो में भी परफॉरमेंस दे चुकी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया को बेटी बचाओ-बेटी-पढाओ कार्यक्रम के पक्ष में और कुपोषण के खिलाफ समाज में जागरुकता पैदा करने की मुहिम में शामिल होने के लिए पत्र लिखकर आमंत्रित किया था। यह भी पढ़े – मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवानों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला
कब है छठ पूजा ?
पंचांग के अनुसार, छठ पूजा के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है। वहीं, इस त्योहार का समापन सप्तमी तिथि पर होता है। ऐसे में छठ महापर्व 05 नवंबर से लेकर 08 नवंबर तक मनाया जाएगा। पहला दिन, 5 नवंबर – नहाय खाय, दूसरा दिन, 6 नवंबर- खरना,
तीसरा दिन, 7 नवंबर – संध्या अर्घ्य, चौथा दिन, 8 नवंबर – उषा अर्घ्य
तीसरा दिन, 7 नवंबर – संध्या अर्घ्य, चौथा दिन, 8 नवंबर – उषा अर्घ्य