भोजपाल महोत्सव मेला कल से, रशियन-अफ्रीकन कलाकार देंगे प्रस्तुति
Bhojpal Mahotsav: भेल के दशहरा मैदान में भोजपाल महोत्सव मेला कल से शुरू हो जाएगा, शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र इस मेले में पहली बार रशियन और अफ्रीकन कलाकार भी आपको अट्रैक्ट करेंगे…
भेल के दशहरा मैदान में भोजपाल महोत्सव की तैयारियां पूरी.
bhojpal mahotsav 2024: भेल दशहरा मैदान में भोजपाल महोत्सव मेले का शुभारंभ 15 नवंबर को होगा। भेल जनसेवा समिति की ओर से यह मेला शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा। मेले में खान पान, झूले, खरीदारी के साथ-साथ लोग पहली बार ग्रेट रशियन, अफ्रीकन सर्कस का आनंद भी उठा पाएंगे।
सर्कस के रोजाना दोपहर से शाम तक तीन शो होंगे। मैदान में भोजपाल मेला महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। इस बार मेले का आयोजन 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। समिति के सुनील यादव ने बताया कि मेले में 400 स्टॉल लगेंगे। मेला स्थल पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है।
आकर्षक स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच और सेल्फी जोन
मेला स्थल पर आकर्षक स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच और सेल्फी जोन बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मेला परिसर और पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। मेले में प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॅानिक, फर्नीचर, हैंडीक्रॉफ्ट, हेन्डलूम, वूलन स्टॉल रहेंगे>