भोपाल

भोज विश्वविद्यालय ने 20 हज़ार स्टूडेंट के एडमिशन किये निरस्त

फीस के रूप में लौटाने होंगे तीन करोड़…

भोपालFeb 07, 2019 / 04:37 pm

Amit Mishra

भोज विश्वविद्यालय ने 20 हज़ार स्टूडेंट के एडमिशन किये निरस्त

भोपाल @राधेश्याम दांगी की रिपोर्ट…

भोज विश्वविद्यालय ने पीजी 26 कोर्स बंद करने का फैसला लिया है। भोज विश्वविद्यालय के इन पीजी के 26 कोर्स बंद करने से करीब 20 हज़ार स्टूडेंन्ट के एडमिशन निरस्त हो गए है। विश्वविद्यालय ने एक अधिसुचना जारी कर लिखा है कि सत्र 2018 19 में पीजी के 26 कोर्सों में एडमिशन लेनें वाले स्टूडेंन्ट के प्रवेश निरास्त किए जाते है।जिन स्टूडेंन्ट के प्रवेश निरास्त किए गए है विश्वविद्यालय आरटीजीएस के माध्यम से स्टूडेंन्ट के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने सभी केंद्रों को सूचित कर कहा कि है सभी सेंटर के अधिकारी स्टूडेंन्टों से पासबुक की फोटोकापी जमा करा लें। ताकि स्टूडेंन्टों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सके।

क्या होगा स्टूडेंन्टों का ….
स्टूडेंन्टों का कहना है कि विश्वविद्यालय ने पीजी के 26 कोर्स बंद करने का फैसला तो ले लिया है,लेकिन इन कोर्सो में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंन्टों का क्या होगा। विश्वविद्यालय को स्टूडेंटों के बारे में सोचना चाहिए था।

 

IMAGE CREDIT: news

सात माह से 2845 विद्यार्थियों की कॉपियां गायब
उधर भोज मुक्त विश्वविद्यालय के 2845 विद्यार्थी पिछले सात माह से अपने परीक्षा परिणाम को लेकर भटक रहे हैं, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। दरअसल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ही सात माह से गायब हैं। इसके चलते इनके परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नही किए गए। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने रीजनल सेंटरों को पत्र लिखे थे, लेकिन रीजनल सेंटरों ने जवाब दिया है कि उनके पास उत्तर पुस्तिकाएं पहुंची ही नहीं है।

 

अब इन छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक (बीए) की परीक्षा के उपरांत अपने 10 क्षेत्रीय केंद्रों और अन्य करीबी प्राध्यापकों के माध्यम से मुख्य उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया था, लेकिन 2845 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है। यह रिजल्ट सात माह पहले ही घोषित हो जाना था, लेकिन शिकायत होने के बाद अब परीक्षा के 10 माह बाद क्षेत्रीय केन्द्रों एवं अध्ययन केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाओं की जानकारी मांगी गई है।

 

क्षेत्रीय केन्द्रों एवं अध्ययन केन्द्रों का कहना है कि सात माह पहले ही विवि को स्पीड पोस्ट की रसीद के साथ जानकारी भेजी जा चुकी है, आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव को सही जानकारी परीक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही है।

 

किस कोर्स में कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
224 बीए प्रथम
1373 बीए सेकंड
640 बीए थर्ड
218 बीएससी थर्ड
360 बीएससी सेकंड
15 बीकॉम प्रथम
15 बीकॉम द्वितीय

कुछ उत्तर पुस्तिकाएं मिस प्लेस हो गईं थी। इनमें से अधिकतर मिल गई हैं। इनका परिणाम जल्द जारी किया जाएगा।
अरुण सिंह चौहान, रजिस्ट्रार भोज मुक्त विश्वविद्यालय

Hindi News / Bhopal / भोज विश्वविद्यालय ने 20 हज़ार स्टूडेंट के एडमिशन किये निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.