भिंड जिले में बुढ़वा मंगल पर्व पर दंदरौआ धाम में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। भिंड के दंदरौआ धाम स्थित डॉक्टर हनुमान पर श्रद्धा और विश्वास लिए भक्तों की भीड़ उमड़ है। बताया जा रहा है कि यहां अब तक 5 लाख लोग दर्शन करने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा
मेहगांव के दंदरौआ धाम मंदिर में 17 सितंबर को बुढ़वा मंगल पर आयोजित मेले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां तीन राज्यों, एमपी, यूपी और राजस्थान के लाखों लोग हनुमानजी के दर्शन और पूजन करने आए हैं।
मेहगांव थाना प्रभारी सहित ट्रेफिक इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी जगह जगह नजर रख रहे हैं। मेले के एक दिन पहले ही दंदरौआ धाम मंदिर पहुंच पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले लिया था। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
मंदिर परिसर के अलावा यहां के रास्तों पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है। मेले में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भिंड के आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार दोपहर को ही भिंड इटावा एनएच 719 भी बंद कर दिया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मेले में आ रहे भक्तों की सुविधा को देखते हुए 24 घंटों के लिए एनएच बंद कराया था।
मंदिर परिसर से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिए करीब 800 पुलिस जवानों और होमगार्ड को तैनात किया गया है। भिंड के दंदरौआ धाम के अलावा कांक्क्षी सरकार, रावतपुरा हनुमान मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ लगी है।