
भोपाल। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को अहम जिम्मेदारी दी गई है. नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) ने भेल को 6000 एचपी के इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रेल इंजन तैयार करने का काम सौंपा है। इसके अंतर्गत भेल की भोपाल इकाई को भी अहम काम सौंपा गया है. भोपाल भेल को लोकोमोटिव के लिए ट्रेक्शन मोटर तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। पूर्व में इलेक्ट्रिक बसों के लिए तैयार की गईं ट्रेक्शन मोटरों को देखते हुए भोपाल इकाई को यह काम सौंपा गया है।
भेल भोपाल को इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन मोटर तैयार करने में महारत हासिल - भेल भोपाल इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि भेल भोपाल को इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन मोटर तैयार करने में महारत हासिल है। यहां तैयार की गई मोटरों में अब तक किसी भी तरह की खामी सामने नहीं आई है। यह मोटर पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल भी होती है। इससे पहले भी भेल ने रेलवे को अलग—अलग रेटिंग के इलेक्ट्रिक इंजन के लिए 450 से अधिक मोटरों की आपूर्ति की है।
आगामी दिनों में इलेक्ट्रिक मोटर सहित कोच विकसित करने का काम - भेल की इकाइयां इससे पहले इलेक्ट्रिक बसें भी बना चुकी हैं। भेल की त्रिची इकाई में इलेक्ट्रिक बसें बनाने का काम होता है। ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली, गोरखपुर शहरों में चल रही हैं। बेंगलुरु, झांसी सहित अन्य इकाइयों में अलग-अलग उपकरण बनाए जाते हैं। हालांकि मोटर बनाने का काम भेल भोपाल में होता है। भेल को मेट्रो व बुलैट ट्रेन के लिए भी काम मिलने की उम्मीद है. भेल को आगामी दिनों मेट्रो व बुलैट ट्रेन के विकास पर काम करना है। मेट्रो के कोच बनाने के लिए जापान की कंपनी से भी करार हो चुका है। वहीं बुलैट ट्रेन के मोटर सहित अन्य उपकरण बनाने के लिए भी करार हो चुका है। इसके साथ ही भेल भोपाल में आगामी दिनों में इलेक्ट्रिक मोटर सहित कोच विकसित करने का काम भी शुरू होगा।
Published on:
12 May 2022 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
