scriptहजारों करोड़ की सौगात, ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ से चमकेंगी इन जिलों की सड़कें | Bharatmala project mp will get four district highways developement | Patrika News
भोपाल

हजारों करोड़ की सौगात, ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ से चमकेंगी इन जिलों की सड़कें

एमपी को मिली केन्द्र सरकार से बड़ी सौगात…भारतमाला परियोजना के तहत इन जिलों में होगा सड़कों का निर्माण..

भोपालMar 12, 2022 / 04:49 pm

Shailendra Sharma

bharatmala.jpg

भोपाल. केद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। शनिवार को ट्वीट कर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्टर के मध्यप्रदेश के 4 जिलों में हाइवे का निर्माण किया जाएगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एमपी के एक स्टेट हाइवे और एक नेशनल हाइवे का निर्माण होगा जिनके लिए क्रमश: 1162.80 और 1352.56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

 

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत चमकेंगे हाइवे
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर और खरगोन जिले में भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे 347 बीजी के इंदौर-एदलाबाद खंड (तेजाजीनगर से बलवाड़ा तक) को 4 लेन बनाने के लिए 1162.80 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। इंदौर एदलाबाद मार्ग 203 किलोमीटर लंबा है और इसके लिए डीपीआर और भू अर्जन की कार्रवाई साल 2018 में शुरू की गई थी। इस प्रोजेक्ट का 25 किलोमीटर मार्ग बड़वाह तहसील, 18 किलोमीटर मार्ग सनावद तहसील, 8 किलोमीटर मार्ग भीकनगांव तहसील में पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

लाख रुपए वेतन पाने वाला लालची अधिकारी, 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अपने एक अन्य ट्वीट में नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य के जिला उज्जैन और धार में उज्जैन बदनावर खंड को 4 लेन करने के लिए 1352.56 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। बता दें कि उज्जैन बदनावर खंड 69 किलोमीटर लंबा स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद इस इलाके में रहने वाले लोगों को फायदा मिल सकता है। और यहां आवासीय कालोनी, पेट्रोल पंप और गोदाम आदि के निर्माण में तेजी आएगी।

यह भी पढ़ें

4 राज्यों में कांग्रेस की जीत का किया था दावा, हार हुई तो चौराहे पर बैठकर कराया मुंडन

 

https://twitter.com/hashtag/PragatiKaHighway?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट ?
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार देश में आधारभूत ढांचा जैसे सड़कें, एक्सप्रेस, इकॉनोमिक कॉरिडोर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है. देश के आर्थिक विकास के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट बेहद अहम है। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार 7 चरणों में देशभर में 34,800 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाएगी। कई राज्यों में इस प्रोजेक्ट पर काम भी चल रहा है।

Hindi News / Bhopal / हजारों करोड़ की सौगात, ‘भारतमाला प्रोजेक्ट’ से चमकेंगी इन जिलों की सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.