भारत टॉकीज ब्रिज – 50 साल पुराना ब्रिज है – 25 साल बढ़ गई उम्र मरम्मत से – प्लेटफॉर्म नंबर एक से छह की तरफ जोड़ता है – 25 मई को आमजन के लिए खोला गया था ब्रिज
– 08 करोड़ रुपए की लागत
भारत टॉकीज ब्रिज 25 मई को इसे आमजन के लिए खोला गया था। एक तरफ ट्रैफिक चलाकर दूसरी ओर डामरीकरण करना था, लेकिन इसमें पीडब्ल्यूडी को पांच माह का लंबा समय बीतने के बाद अब डामर पूरा हुआ।
भोपाल•Nov 03, 2023 / 12:48 am•
Mahendra Pratap
Hindi News / Bhopal / भारत टॉकीज ब्रिज रोड, पांच माह बाद पूरा किया डामरीकरण